चोरी की यह घटना सुनकर आप भी शॉक्ड रह जाएंगे. धूमनगंज में डेंगू से रिटायर फौजी की मौत के बाद उनके सूने घर में चोर गिरोह ने एक बार में नहीं चोरी की बल्कि दो रात लगातार घुसकर माल बटोरा. पुलिस ने गिरोह के पांच बदमाशों और उनसे चोरी के गहने खरीदने वाले एक सराफा व्यापारी को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से चोरी की गई दोनाली बंदूक और जेवरात व कैश को बरामद भी किया है. पुलिस ने मात्र 48 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया. जिसको आला अफसरों ने धूमनगंज प्रभारी व उनकी टीम को बधाई दी.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। धूमनगंज के गंगा विहार में सेना से रिटायर चंद्रभूषण मिश्रा की 14 नवंबर को डेंगू से मौत हो गई थी। बगल में छोटे भाई सेना में सूबेदार शशिभूषण का भी मकान है। चंद्रभूषण का निधन होने पर दोनों परिवार बलिया में पैतृक गांव चले गए थे। 29 नवंबर को शशिभूषण बलिया से लौटे तो उन्हें दिवंगत भाई चंद्रभूषण के घर में चोरी का पता चला। उनके घर से दोनाली लाइसेंसी बंदूक के अलावा गहने और कैश चोरी की गई थी। धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश मौर्या ने चोर गिरोह के पांच बदमाशों भागलपुर गांव निवासी अनिल कुमार, राजन पासवान, राजेंद्र पासी, मुंडेरा मंडी के रंजीत कुमार, पीपल गांव के नीरज पासी उर्फ कातिया को पकड़ा। उनसे दोनाली बंदूक तथा नकदी बरामद की। फिर पूछताछ के बाद मीरगंज बाजार से सराफा दुकानदार सुशील कुमार वर्मा को पकड़ा जिसने चोरी के जेवर खरीदे थे। उसने गहने गला दिए थे।

26 और 27 की रात्रि में की थी चोरी
एसपी सिटी संतोष कुमार मीना ने बताया कि इस गिरोह ने चंद्रभूषण के घर में ताला लगा देखा तो 26 नवंबर की रात में घुसे और गहने चुरा लिए। दूसरे दिन 27 नवंबर भी देखा कि घरवाले लौटे नहीं तो रात में फिर घुसे और बंदूक समेत कुछ और सामान बटोर लिए। गिरोह के तीन बदमाश फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। पकड़े गए चोरों ने पूरामुफ्ती क्षेत्र में भी चोरी की दो घटनाओं को कबूला है। पुलिस इनके पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।

Posted By: Inextlive