घर का ताला तोड़ कर हुई थी लाखों की चोरीशादी में गया था परिवार घर में बंद था ताला

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। करेली पुलिस ने सब्जी कारोबारी के घर हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। चोरों ने महज दो घंटे के के अंदर लाखों का माल पार दिया था। चोर नकदी और गहने समेत करीब पंद्रह लाख रुपये का माल उठा ले गए। इस मामले में पुलिस के साथ एसओजी को भी कार्रवाई के लिए लगाया गया था। मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से नकद रुपये और अन्य कीमती सामान बरामद किए गए हैं। इस गैंग के दो सदस्यों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

शादी वाली रात हुई चोरी
मो। शहबाज थोक सब्जी कारोबारी हैं। करामात की चौकी के रहने वाले मो। शहबाज की बहन की शादी चार जनवरी को थी। सभी पास में ही पैलेस में थे। रात में करीब साढ़े आठ बजे घर में ताला बंद कर सभी गेस्ट हाउस में चले गए। करीब 12 बजे रात में शहबाज अपने घर पहुंचे तो उनके होश फाख्ता हो गए। घर की इंट्री वाला दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। अंदर कमरों में सामान बिखरा था। आलमारी में रखा तेरह लाख छब्बीस हजार रुपया, जेवर और अन्य कीमती सामान गायब था। शहबाज ने फौरन डायल 112 को सूचना दी।

सीसीटीवी से मिला सबूत
शहबाज के घर के पास गली में सीसीटीवी कैमरा लगा है। पुलिस ने दूसरे दिन सीसीटीवी फुटेज खंगाला। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को अहम क्लू मिले। पता चला कि रात में दस बजे के बाद तीन से चार युवक गली में आए। फुटेज लेकर पुलिस ने चोरों को चिंहित करना शुरू किया। तीसरे दिन चोरों की शिनाख्त हो गई।

पुलिस और एसओजी ने की गिरफ्तारी
पुलिस और एसओजी की टीम ने शमीम खान निवासी गौसनगर और हसनैन निवासी हड्डी गोदाम को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की गिरफ्तारी एनुद्दीनपुर जाने वाली रोड से की गई। हिरासत में लेकर पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। दोनों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। पता चला कि इन दोनों के अलावा दो अन्य चोर भी घटना में शामिल थे। वह दोनों फरार हैं। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 639850 रुपये, देशी तमंचा, एक बाइक, चोरी के रुपयों से खरीदा गया मोबाइल बरामद किया। दोनों का गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी आशीष चौबे, दारोगा अशोक यादव, दारोगा मनीष कुमार राय, दारोगा इश्तियाक अंसारी समेत पुलिस टीम शामिल रही।

करामात की चौकी में एक घर से ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का माल गायब कर दिया था। करेली पुलिस और एसओजी ने दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया है। दो अन्य चोरों की तलाश चल रही है।
पुष्कर वर्मा, एसीपी करेली


4 जनवरी की रात बंद मकान में हुई चोरी।
4 चोरों ने दिया घटना को अंजाम।
15 पुलिस कर्मियों की टीम ने किया खुलासा।
15 लाख का माल उठा ले गए थे चोर
2 चोरों को पुलिस ने पकड़ा।
2 चोरों की तलाश में लगी पुलिस।

Posted By: Inextlive