स्मैक व इंजेक्शन से लिए जाने वाले नशे के लिए कुख्यात कंधईपुर में ऑन रोड दोस्त मिलने के गए शिक्षक बृजेश कुमार की रिवाल्वर नशेडिय़ों ने लूट लिया. तीन की संख्या में रहे बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद सोमवार की शाम भाग निकले. घटना से खौफजदा टीचर धूमनगंज थाने पहुंचा और खुद के साथ ही हुई इस लूट की खबर पुलिस को दिया.

नशेडिय़ों के इलाके कंधईपुर में टीचर से लूट ली गयी थी लाइसेंसी रिवाल्वर, हुई बरामद, दो गिरफ्तार
आरोपितों के भागे हुए आका कल्लू यादव की अब भी तलाश कर रही धूमनगंज पुलिस

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इलाके में टीचर से पिस्टल की हुई लूट के बारे में मालूम चलते ही पुलिस एक्टिव हो गई। हालांकि तत्काल की गई काम्बिंग में लुटेरों का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस वापस आई और बदमाशों को सर्च करने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से लूटी गई रिवाल्वर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। पकड़े गए बदमाशों का आका कल्लू यादव अभी अंडर ग्राउंड है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई है। मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी नगर के द्वारा टीम को दस हजार रुपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई।

पीपलगांव का निवासी है शिक्षक
पुलिस लाइंस में खुलासा करते खुलासा के वक्त डीसीपी के साथ रहे एडीसीपी सरवणन टी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में एक का नाम रवि भारतीया पुत्र नन्हका भारतीया निवासी कंधईपुर थाना घूमनगंज है। दूसरा अभियुक्त अभिषेक यादव पुत्र लालजी यादव भी कंधईपुर का ही रहने वाला है। पूछताछ में मालूम चला कि वारदात को इन दोनों ने कल्लू यादव के कहने पर अंजाम दिया था। कल्लू ही इनका सरगना है। दोनों इसी कल्लू के साथ अपराध की दुनिया में कदम रखने की शुरुआत किए थे। घटना वाली रात पीपलगांव निवासी शिक्षक बृजेश कुमार पुत्र श्रीराम बाइक से अपने दोस्त से मिलने के लिए सैनिक कॉलोनी जा रहे थे। शाम के वक्त वह कंधईपुर मोड़ पर पहुंचे ही थे कि अचानक तीनों बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बृजेश के रुकते ही तीनों डरा धमका कर उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर लूट ली और भाग निकले। घटना की लिखित सूचना शिक्षक के द्वारा धूमनगंज थाने पर दी गई थी। शिक्षक की पोस्टिंग कौशाम्बी जिले के एक प्राथमिक स्कूल में है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में थी। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों से की गई पूछताछ में रिवाल्वर बरामद कर ली गई है। रिवाल्वर के साथ तीन कारतूस व घटना में प्रयुक्त बदमाशों के द्वारा प्रयोग की गई एक बाइक भी बरामद हुई है। भागे हुए अभियुक्तों के सरगना कल्लू यादव की तलाश की जा रही है।

रिवाल्वर लूटने वाले तीन में दो बदमाशों को रम्मन का पुरवा की ओर जाने वाली रोड से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से शिक्षक की लूटी गई रिवाल्वर बरामद कर ली गई है। टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया जाता है।
दीपक भूकर, डीसीपी नगर

Posted By: Inextlive