स्मैकिये हैं, इन्हें फर्क नहीं पड़ता कि पानी नहीं मिला तो क्या होगा
प्रयागराज (ब्यूरो)। कैंट एरिया के सदर बाजार और उसके आसपास के एरिया में स्मैकियों का जबरदस्त आतंक है। यह लोग नशाखोरी के चक्कर में सार्वजनिक संपत्तियों पर लगातार हाथ साफ कर रहे हैं। फिर चाहे वह मंदिर का दान पात्र हो या सरकारी साउंड बाक्स में लगा कंट्रोल मीटर। इससे क्षेत्र की जनता त्रस्त हो गई है।
इन एरिया में त्रस्त हैं लोग
जहां पर स्मैकिए चोरी की घटनाओं को अधिक अंजाम दे रहे हैं उनमें सदर बाजार, उंचवा, सीडीए पेंशन, कालीपलट, अशोक नगर, मऊसरैया, बीआई बाजार शामिल हैं। यहां लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। 27 जून की रात चोरों ने परिषद कार्यालय के कैंट स्टोर (गाड़ीखाना) जो कि सदर बाजार के पास स्थित है, उसकी दीवार से सटकर बने हनुमान जी के मंदिर के अंदर रखे दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखे दान के पैसे उड़ा दिए। मंदिर के गेट पर भारी भरकम ताले लगे हुए थे और दानपेटी में भी सकरा बांधकर ताला लगा हुआ था। स्मैकियों ने गेट का ताला और दानपेटी में लगे कुंडों को तोड़ दिया। कैंट स्टोर के पास बने हनुमान मंदिर में चोरी की ये पहली घटना नहीं है, इसी साल मार्च में मंदिर में लगे पीतल के बड़े बड़े घंटों को स्मैकियों ने बेधड़क मोटी जंजीर काटकर निकाल लिया था।
स्मैकियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि कुंभ मेला के दौरान प्रधानमंत्री योजना द्वारा निर्गत नगर निगम व कैंट बोर्ड में भेजे गये सचल सार्वजनिक शौचालयों बुरा हाल कर दिया है। एरिया निवासी राजेश सोनकर बताते हैं कि शौच घरों के दरवाजे, पानी की टंकी टोंटियां यहां तक कि गाडियों की पहियों तक को नहीं छोड़ा। कैंट स्टोर के बगल वाले बड़े मैदान में करीब आधा दर्जन की संख्या में सचल सार्वजनिक शौचालय महज शो पीस बनकर खड़े हैं। इमरजेंसी में इस्तेमाल करने लायक नहीं हैं।
घर के बाहर लगा टुल्लू गायब
मंगलवार की ही रात सदर बाजार निवासी विकास कुमार के घर के बाहर लगे टुल्लू पंप को स्मैकियों ने जंगला काटकर गायब कर दिया। इसी रात सदर बाजार चौराहे पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया। जागरूकता अभियान हेतु सीसीटीवी कैमरा व जनहित में प्रचार प्रसार करने वाले साउंड बाक्स की वाई फाई आदि को कंट्रोल करने वाले कंट्रोलर मीटर को ही स्मकियों निकाल लिया। लोगों का कहना है कि स्मैकियों के द्वारा एक के बाद ताबड़तोड़ चोरियां की जा रही हैं। संबंधित थाना पुलिस भी इससे अनजान नहीं है। फिर भी कार्रवाई नही हो रही है।
पूर्व में स्मैकियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अगर फिर से घटनाएं बढ़ी तो इनको बख्शा नही जाएगा।
मो। समीर इस्लाम, सीईओ कैंट