प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच से बचने के लिए कई पैसेंजर्स पैंतरेबाजी कर रहे हैं. कई लोग ट्रेन से उतरकर जहां गुप्त रास्तों से स्टेशन से बाहर निकल रहे हैं. वहीं रेलवे प्रशासन भी लापरवाही बरत रहा है. शुक्रवार को दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के रियलिटी चेक में सामने आया कि प्रयागराज जंक्शन व सिविल लाइंस एरिया साइड मिलाकर आधा दर्जन से अधिक एग्जिट प्वाइंट है. लेकिन सिर्फ दस नंबर प्लेटफार्म साइड जांच व चेकिंग हो रही है. बाकि सभी प्वाइंट पर कोई जांच व चेकिंग तक की व्यवस्था नहीं है. रेल यात्री आराम से आ-जा रहे हैं. जबकि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के संक्रमण की रोकथाम को लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है. ऐसे में स्टेशन पर नए वेरिएंट को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आयी.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की टीम दोपहर तीन और चार बजे के बीच प्रयागराज जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक साइड पहुंची। यहां ऑटोमेटिक स्कैनर मशीन तो लगी थी। लेकिन कोई भी स्कैनर मशीन के सामने से नहीं गुजर रहे थे। सुरक्षा हेतु गेट पर लगाए गए सुरक्षा कर्मी आराम से कुर्सी पर बैठे थे। उसके बगल बने एक और गेट से लोग आ-जा रहे थे। यह ही नहीं पार्सल एरिया व दो अन्य चोर रास्ते से भी लोग आ-जा रहे थे। ट्रेन से उतरने वाले कुछ लोग जीआरपी ऑफिस रास्ते को अपना रहे थे। इक्का-दुक्का लोगों को छोड़कर बाकि सभी रेल यात्री बिना मास्क के थे। उनको कोई रोकने टोकने वाला तक नहीं था। यहां तक की रेल कर्मचारी तक बिना मास्क आ-जा रहे हैं।सिविल लाइंस साइड का हाल


रिपोर्टर ने उसके बाद सिविल लाइंस साइड तरफ तमाम एग्जिट प्वाइंट का रियलिटी चेक किया। इस साइड छह-सात एग्जिट प्वाइंट मिले। इसके अलावा तीन गुप्त रास्ता था। सिर्फ दस नंबर प्लेटफार्म पर एक जहां दो बैंच लगाकर कोविड जांच हो रहा था। रेल यात्रियों का सैंपल लिया जा रहा था। एक फार्म पर आधार नंबर व मोबाइल नंबर पता भरवाया जा रहा था। लेट होने के चलते कई लोग बहस कर बिना जांच निकलते नजर आए। वहीं बाकि अन्य एग्जिट प्वाइंट पर कोई जांच व चेकिंग की व्यवस्था नहीं थी। लोग रेलवे पटरी क्रॉस कर जल्दी पहुंचने व जांच से बचने के लिए अपना रहे थे। ट्रेन आते ही भीड़ टूट जा रही थी। सोशल डिस्टेंसिंग का कोई दूर-दूर तक नाम नहीं था। खानापूर्ति कर रही रेलवे कोविड जांच के लिए प्वाइंट पर लगाए गए स्वस्थ्य कर्मी जांच के नाम पर खानापूर्ति करते नजर आए। कई लोग आराम से बिना जांच कराए गुजर रहे थे। रेलवे विभाग की लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है। इस पर अधिकारी भी सब ओके होने की बात बोलते नजर आए। इससे साफ है कि जब तक कोरोना का नए वेरिएंट पैर नहीं फैला देगा। तब तक रेलवे नींद से जागना वाला नहीं है।

02 गज की दूरी भूल चुके हैं लोग90 प्रतिशत लोग बिना मास्क कर रहे सफर, रेलवे स्टाफ तक बरत रहे लापरवाही350 से अधिक दिन भर लिए जा रहे सैंपल07 एग्जिट प्वाइंट है सिविल लाइंस साइड03 से चार है सिविल लाइंस साइड चोर वाले रास्ते10 नंबर प्लेटफार्म तरह सिर्फ हो रही जांच 01 नंबर प्लेटफार्म तरफ लगा है ऑटोमेटिक स्कैनर, सेनिटाइजर मशीन


30 प्रतिशत से कम लोग फ्री में मिल रहे सेनिटाइजर तक नहीं कर रहे यूज

Posted By: Inextlive