गोली खाकर पकड़े गये तीन युवक कुल सात को पुलिस ने किया गिरफ्तारफाफामऊ के गोहरी व थरवई के खेवराजपुर में सामूहिक हत्या का खुलासा फाफामऊ के गोहरी और थरवई के खेवराजपुर में हुई सामूहिक हत्या में मारी गयी महिलाओं के साथ गैंग रेप भी हुआ था. वह भी हत्या के बाद. यह सनसनीखेज खुलासा बुधवार को एडीजी प्रेम प्रकाश ने सात अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद किया है. इन्हें पुलिस ने थरवई थाना क्षेत्र के बढऩपुर में स्थित बाग में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. क्रास फायरिंग में तीन बदमाशों को गोली लगी है. इन सभी से हुई गहन पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर ही पुलिस ने फाफामऊ कांड का नये सिरे से और थरवई कांड का फ्रेश खुलासा किया है. सभी सातों सदस्यों को पुलिस ने चालान करके जेल भेज दिया है. इस गैंग में महिलाएं भी शामिल हैं. लेकिन उनका काम सिर्फ रेकी तक सीमित था.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पुलिस लाइंस में मीडिया से रूबरू हुए एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार रात करीब ढाई बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए थरवई के बढऩपुर बाग में मौजूद हैं। इस पर थरवई कांड के खुलासे के लिए लगायी गयी सभी सात टीमें मौके पर पहुंच गयीं। उन्होंने बाग को घेर लिया और बदमाशों को सरेंडर कर देने को कहा। एडीजी ने बताया कि सरेंडर करने के स्थान पर दूसरी तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गयी। इस पर पुलिस ने भी फायर शुरू कर दिया। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल होने के बाद तीन बदमाश नवल खरवार उर्फ नवला पुत्र जीतलाल निवासी बारून औरंगाबाद बिहार और रोहित खरवार व पीपी खरवार पुत्रगण हरिनाथ खरवार निवासी चिलबिली थाना कुदरा जिला कैमूर बिहार पकड़े गये। पकड़े जाने के बाद पता चला कि नवला व रोहित खरवार पर 25-25 हजार रुपये का इनाम पहले से घोषित है। इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल में रात में ही भर्ती कराया गया। इलाज बाद तीनों की हालत सुधरी तो पूछताछ की गयी। इसमें उन्होंने मोनू कुमार पुत्र भीम कुमार गौतम निवासी पुराना फाफामऊ, आकाश खरवार पुत्र राजकुमार उर्फ चहवा निवासी चिलबिली थाना कुदरा कैमूर बिहार, भीम कुमार गौतम पुत्र महंगू निवासी पुराना फाफामऊ एवं संगीता पत्नी भीम कुमार गौतम निवासी पुराना फाफामऊ का नाम लिया। इसके बाद पुलिस को एक्टिव करके छापेमारी की गयी। संयोग से ये चारों भी पुलिस के हत्थे चढ़ गये। इन सातों को एडीजी ने मीडिया के सामने पेश किया। इस दौरान आईजी रेंज डॉ राकेश कुमार और एसएसपी अजय कुमार भी मौजूद रहे।

घटना करके भाग जाते थे बिहार
इन सातों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बताया कि इस गैंग में करीब एक दर्जन नाम शामिल हैं। इसमें महिलाएं भी हैं। उनके जिम्मे घरों की रेकी करना था। इन लोगों ने ही फाफामऊ के गोहरी और थरवई के खेवराजपुर में क्रमश: चार और पांच लोगों को एक साथ मौत के घाट उतारा था। गिरफ्तार किए गए इन गुर्गों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रॉड व अन्य औजार भी बरामद किया है। अंधेरे का फायदा उठाते हुए 25 हजार के इनामी बदमाश मुर्गी पांख पुत्र विशुन धारी निवासी बारून थाना बारून औरंगाबाद बिहार, डेभी खरवार पुत्र राजू खरवार निवासी नई बस्ती फुलवरिया कोतवाली चुनार जनपद मीरजापुर, बुंदेला उर्फ सारंगी पुत्र लंगड़ा खरवार निवासी चौर अस्था बिहियां धरहरा जिला भोजपुर बिहार, डेढग़ांव उर्फ बभना निवासी चिलबिली थाना कुदरा जिला कैमूर बिहार, चिंटू खरवार और नेहा खरवार उर्फ महिमा खरवार पत्नी रोहित खरवार निवासी चिलबिली थाना कुदरा कैमूर बिहार भाग निकले। इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गयी हैं। एडीजी ने बताया कि घटनाओं को अंजाम देने के लिए गैंग के सदस्य बिहार से ट्रेन से आते थे और फिर वहीं लौट जाते थे।

एडीजी ने की एक लाख के पुरस्कार की घोषणा
दो बड़े कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने में शामिल रहे पुलिसवालों को एडीजी ने एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। बताया कि एक लाख रुपये इस टीम को शासन की तरफ से भी दिये जाएंगे। इसके अलावा 50 हजार रुपये का इनाम आईजी रेंज ने देेने की घोषणा की है।

Posted By: Inextlive