1090महिला हेल्प लाइन नंबर 1076महिला हेल्प लाइन नंबर 181भी महिलाओं को देगा सुरक्षा1098महिला हेल्प लाइन नंबर 108एम्बुलेंस महिला को वरीयता महिला सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तहत जागरूक करने में जुटी पुलिसजारी किए गए पांच नंबरों के साथ उनकी विशेषता व तरीका भी समझा रहे पुलिस के जवानआप मुसीबत हैं और कोई परेशान कर रहा तो घबराएं नहीं. बस मोबाइल उठाकर दिए गए चार नंबरों पर कॉल घुमा दीजिए. इसके बाद नहीं चाहते हुए भी पुलिस को आप की मदद करनी ही होगी. क्योंकि इन नंबरों पर आप के जरिए की गई कॉल सीधे लखनऊ कंट्रोल रूम पहुंचेगी. मौके पर पहुंचकर क्या कार्रवाई की गई इस बात की अपडेट भी मदद के लिए भेजी गई टीम के जरिए अफसरों को देना होगा. टीम कितनी देर में पहुंची और मदद से आप संतुष्ट हैं या नहीं इस बात की अपडेट आप से भी ली जाएगी. बीमारी या एक्सीडेंट की स्थिति में आप एम्बुलेंस को कॉल करके लोकेशन दें. एम्बुलेंस सुविधा में महिलाओं को वरीयता दी जाएगी. किसी भी नंबर पर की गई कॉल का रेकार्ड मोबाइल में रखें. फोन करने के बाद भी मदद नहीं मिलने पर आप शिकायत अफसरों से कर सकती हैं.

प्रयागराज (ब्यूरो)। महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर सरकार एक्टिव हुई तो पुलिस ट्रेनर के रूप में काम करना शुरू कर दी। मिशन शक्ति पुलिस प्रोटक्शन लेने के लिए महिलाओं व युवतियों को जागरूक किया जा रहा है। पूछने पर भी नंबर व सीधे मुंह बात नहीं करने वाली पुलिस इन दिनों गांव और गली व मोहल्लों का चक्कर काट रही है। इन मोहल्लों व गलियों में जाकर पुलिस के जवान महिलाओं और युवतियों को सुरक्षा के पाठ पढ़ा रहे हैं। शहर के पार्कों में भी आने वाली युवतियों व महिलाओं को सुरक्षा के मंत्र बताए जा रहे हैं। सीख दे रहे कि पुलिस हेल्प लाइन नंबरों को हमेशा अपने पास रखें। सफर हो या पार्क अथवां घर और मोहल्ला। कहीं पर भी कोई परेशान करे तो बगैर देर किए खबर उन नंबरों पर दें। खबर देने के कुछ ही देर बार पुलिस मदद के लिए हाजिर मिलेगी। फोन करने के बावजूद मदद नहीं मिलने पर आप के द्वारा इस बात की शिकायत शासन से लेकर शीर्ष अफसरों तक की जा सकती है। इस शिकायत पर जिम्मेदार पुलिस कर्मियों पर मदद नहीं करने के आरोप में कार्रवाई भी हो सकती है। यह दोनों ऐसे नंबर हैं जिस पर यदि कहीं पर कोई पुलिस का जवाब परेशान कर रहा तब भी सूचना देकर मदद ले सकती हैं।

दस से पंद्रह मिनट में मदद
महिला हेल्प लाइन नंबर 1090. इस नंबर पर महिला संबंधी कोई भी शिकायत की जा सकती है। कॉल करके की गई शिकायत पर तत्काल पुलिस को मदद करनी होगी। इस नंबर पर की गई शिकायत सीधे लखनऊ के कंट्रोल रूम में दर्ज की जाएगी। बताया गया कि लोकेशन के अनुसार 15 से पंद्रह मिनट में कहीं पर भी प्रोटक्शन मिलेगा।

छेड़खानी पर यहां करें कॉल
हेल्प लाइन नंबर 1076 भी कंट्रोल रूम लखनऊ से अटैच है। इस पर आप सफर में हैं और कोई छेड़खानी कर रहा हो तो जरूर कॉल करके सूचना दें। अपनी लोकेशन और परेशान करने वाले के गाड़ी नंबर या लोकेशन दें। इसके बाद पुलिस उसे खुद देख लेगी।

इन नंबरों पर बताएं हर परेशानी
हेल्प लाइन नंबर 1098 व 181 पर घरेलू हिंसा जैसे मामलों से लेकर किसी भी तरह की प्रताडऩा से सम्बंधित शिकायत कर सकती हैं। प्रताडऩा सम्बंधित शिकायत पर इस नंबर पर की गई कॉल के तत्काल बाद आप को राहत मिलेगी। ध्यान रहे कि शिकायतें झूंठी या पेशबंदी में नहीं हों।

एम्बुलेंस सेवा देगी वरीयता
यह नंबर 108 कोई नया नहीं है। यह एम्बुलेंस का नंबर है इसके बारे में शायद ही कोई ऐसा होगा जो नहीं जानता हो। मगर, महिलाओं को यह जानकारी नहीं है कि इस नंबर पर किसी महिला या युवती द्वारा की गई कॉल को विशेष वरीयता दी जाती है।

मिशन शक्ति के तहत इन नंबरों को लेकर हर जगह महिलाओं व युवतियों को जागरूक किया जा रहा है। महिला सम्बंधी किसी भी अपराध की दशा में वह इन नंबरों पर फोन करके मदद ले सकती हैं। तमाम महिलाएं हैं जिन्हें 112 के सिवाय अन्य कोई नंबर पता ही नहीं है।
अजय कुमार, एसएसपी प्रयागराज

Posted By: Inextlive