संकरी गलियों में आग बुझाने में नहीं होगी फजीहत
प्रयागराज (ब्यूरो)। बुलेट बाइक को मिनी फायर ब्रिगेड का रूप दिया गया है। इसके दोनों तरफ 9-9 लीटर क्षमता वाले दो किट टांगे गए हैं। इसमें पानी का एक टैंक भी लगाया गया है। जो कई बार प्रेशर के हिसाब से एक मिनट में कई लीटर पानी फेंक सकता है। इसमें पानी और फोम का घोल मिक्स कर भरा रहता है। इस गाड़ी पर आग बुझाने के अन्य छोटे उपकरण भी साथ लगे हैं।
बिजली बंद किए बगैर भी बुझाई जा सकेगी आग
इस बाइक में ऐसे उपकरण लगे हैं, जिससे शॉर्ट सर्किट होने पर बिजली बंद किए बगैर भी आग बुझाई जा सकती है। मौके पर जरूरत पडऩे पर फायर फाइटर किट को बुलेट से निकाल कर कर्मचारी भी पीठ पर बांध कर आग बुझा सकता है। इस बाइक में फायर ब्रिगेड की तरह सायरन भी लगे हैं, जिससे लोगों को अलर्ट करते हुए मौके पर जल्द पहुंचा जा सके।
यह होगा फायदा
- आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बाइक काफी कम समय में घटनास्थल पर पहुंच जाएगी। इस बाइक पर फायर फाइटिंग सिस्टम रहेगा
- 18 लीटर पानी, पोर्टेबल फायर सिस्टम, कम्युनिकेशन सिस्टम, पंद्रह से बीस मीटर से लंबा पाइप, फायर पंप व फायर एक्सटिंगयुशर जैसे संयंत्र फायर बाइक पर रहेंगे।
- आग पर जल्दी काबू पाने में यह बाइक काफी मददगार साबित होगी। बड़ी गाडिय़ों से पहले पहुंच कर यह आग भड़कने से रोकेगी।
- छोटी आग की घटनाओं में बचाव एवं मदद के काम में काफी कारगर साबित होगी।
अग्निशमन विभाग के पास है यह तंत्र
सिटी में आग बुझाने के लिए सिविल लाइंस स्थित फायर ब्रिगेड चौराहे पर बने अग्निशमन कार्यालय के अंदर आधा दर्जन से अधिक अग्निशमन यंत्र है।
02
फोम-वॉटर गाड़ी है। जिसमें 45 सौ लीटर पानी रहता है।
01
वॉटर ब्राउजर गाड़ी है। इसमें 12 हजार लीटर पानी रहता है।
02
वॉटर मिक्स छोटी गाड़ी है। इसमें चार सौ लीटर पानी रहता है।
01
वॉटर मिक्स छोटी गाड़ी है। जिसमें ढाई हजार लीटर पानी रहता है।
02
बुलेट बाइक है। जिसमें नौ-नौ लीटर वाली हाईटेक टंकी लगी है।
09
जिले में फायर स्टेशन बने है। जहां इसी तरह का अग्निशमन यंत्र है।
12
तहसील में एक-एक फायर स्टेशन बनने पर लगभग मिल चुकी है सहमति, जगह हो रही तलाश
सिटी के संकरी गालियों में आग बुझाने के लिए हाईटेक बाइक मौजूद है। जिनको संकरी व तंग गालियों में लगाया जाएगा। ताकि आग लगने की सूचना मिलते ही कम समय में पहुंचा जा सके।
राजीव कुमार पांडेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी