आवेदन की प्रक्रिया आनलाइन पूरी करके ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने की इच्छा रखने वालों के रिजल्ट अब और बेहतर होंगे. इसका कारण है विभाग की तरफ से लिया गया एक फैसला. इस फैसले के तहत अब एक दिन में 225 लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जा सकेगा. पहले यह संख्या 75 तक सिमटी होने के चलते तमाम लोगों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा था. कांटेक्टलेस वर्किंग की दिशा में परिवहन विभाग का यह फैसला पब्लिक को बड़ी राहत देने वाला होगा.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कोरोना संक्रमण की लहर का भले ही काफी नुकसान शहर के लोगों को उठाना पड़ा था। लेकिन इस लहर ने कुछ फायदे भी शहर के लोगों को दिए है। इनमें से ही एक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों को मिला है। परिवहन विभाग ने आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कार्यालय जाने की झंझट से मुक्ति दिला दी। दरअसल, परिवहन विभाग ने गत माह जनपद में फेसलेस सुविधा के तहत घर बैठे ऑनलाइन की सुविधा आवेदकों के लिए शुरू की थी। इस फेसलेस योजना के तहत ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस टेस्ट, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन जैसे काम ऑनलाइन पूरा किए जा रहे है। आवेदक अपने घर, ऑफिस या कहीं से भी ऑनलाइन टेस्ट दे सकेगा। टेस्ट पास होने पर फेसलेस ट्रांसपोर्ट सर्विस के तहत उसे घर बैठे लाइसेंस मिल जाएगा। हालांकि, पहले उसे लर्निंग लाइसेंस ही मिलेगा। वो लर्र्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है। वहीं शुरुआत में इस सुविधा के तहत प्रतिदिन मात्र 75 लाइसेंस ही बनाए जा रहे थे। जिनकी संख्या बढ़ाकर अब 225 कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदकों की संख्या बढ़ाने से आवेदकों को काफी राहत मिलेगी। पहले कम संख्या होने से वेटिंग बढ़ती जा रही थी।

28 फरवरी व 1 मार्च के डीएल स्लाट री-शेड्यूल
विधान सभा सीटों के लिए होने वाले मतदान के चलते परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस के स्लाटों को री-शेड्यूल किया गया है। इसके तहत 28 फरवरी और एक मार्च के स्लाटों की तिथि मैसेज के जरिए सूचित किया जाएगा।

Posted By: Inextlive