सीसीटीवी फुटेज में घटना के वक्त नकाब में पहुंचा था चौथा बदमाश पांचवा पत्रिका के पास आया नजरमनमोहन पार्क गुलाटी मार्ग पर स्थित दो प्रतिष्ठानों में 17 अगस्त की शाम लूट करने वाले बदमाश की संख्या तीन नहीं पांच थी. यह फैक्ट पुलिस की छानबीन के दौरान शुक्रवार को सामने आए हैं. चौथा बदमाश उस वक्त बाइक से स्पीड में पहुंचा था जब उसके तीनों साथी वारदात को अंजाम दे रहे थे. बड़ी स्पीड में पहुंचा और चौधराना आयरन ट्रेडर्स के सामने रुका. जबकि असलहा लेकर दो बदमाश बाहर केबिन में घुसे बदमाश को बैकअप दे रहे थे. सशस्त्र बदमाशों को देखने के बावजदू वह आराम से बगैर डरे थोड़ी देर रुका फिर वह म्योहाल की तरफ भागा था. तफ्तीश कर रही पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में पांचवा संदिग्ध पत्रिका चौराहे के पास नजर आया. वह भी बदमाशों की तरह ही नकाब बांधे बाइक से जाते दिखाई दिया. पुलिस की माने तो यह दोनों भी उन तीनों लुटेरों के साथ ही थे


प्रयागराज (ब्यूरो)।चौधराना आयरन ट्रेडर्स में जिन तीन लुटेरों ने छह लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया उनमें से एक म्योहाल और ट्रैफिक चौराहे के पास बीच में उतर गया था। सीसीटीवी फुटेज में यह बात सामने आई है कि नकाबपोश बदमाश ट्रैफिक चौराहे के आगे बाइक सिर्फ दो की संख्या में ही थे। मतलब यह कि एक बदमाश बीच में ही कहीं रुपये लेकर उतर गया होगा। क्योंकि बदमाशों को मालूम था कि पुलिस बाइक सवार तीन बदमाशों की तलाश जरूर करेगी। ऐसे में पुलिस को गुमराह करने के लिए तीन में एक शातिर बीच रास्ते में ही उतर लिया। माना यह जा रहा कि जो चौथा बदमाश दुकान पर नकाब में पहुंचा था वह रुपये लेकर उसी के साथ भागा होगा। लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस हर एंगल पर छानबीन कर रही है। प्रतिष्ठान के कई कर्मचारियों से भी पुलिस द्वारा पूछताछ की गई है। सूत्रों की मानों तो चौधराना आयरन ट्रेडर्स में काम करने वाले कुछ पुराने कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। क्योंकि क्राइम सीन इस बात का गवाह है कि कैस केबिन में है इस बात की पुख्ता जानकारी बदमाशों के पास थी। यही वजह है कि जब काउंटर क्लोज करने का समय था और कैस की गिनती की जा रही थी बदमाश ठीक उसी समय पहुंचे थे। वारदात को अंजाम देते वक्त बदमाशों की बोली भी लोकल थी। छानबीन की जा रही है। जिनसे जरूरी समझा जा रहा पूछताछ की जा रही है। कुछ संदिग्ध बाइक सवार दिखे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।अजीत सिंह चौहान, सीओ कर्नलगंज

Posted By: Inextlive