घटना में दो लोग हुए घायल आइसक्रीम विक्रेता की तहरीर पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्जआइसक्रीम विक्रेता भोलू केसरवानी के दरवाजे पर नशे में धुत कुछ लोगों द्वारा पथराव के साथ फायङ्क्षरग भी की गई. इससे देव प्रताप व बच्चा यादव घायल हो गए थे. यह घटना होली के दिन कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गोबर गली में हुई थी. मामले में कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर विष्णु ङ्क्षसह शिवम कुमार बच्चा और डीजल ङ्क्षसह गोलू ङ्क्षसह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. केस की तफ्तीश में जुटी पुलिस सोमवार को तक किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। करछना थाना क्षेत्र के देवरीकला वीरपुर निवासी भोलू केसरवानी यहां गोबरगली बदलापुर मोहल्ले में किराए के कमरे में परिवार संग रहता है। बताते हैं कि शहर में आइसक्रीम बेच कर वह परिवार का भरण पोषण किया करता है। भोलू के आरोप हैं कि 18 मार्च की दोपहर शिवम कुछ दोस्तों के साथ उसके घर पहुंचा। सभी नशे में थे और होली खेलने के लिए पहुंचे थे। अचानक इस बीच वह विवाद शुरू कर दिए। देखते ही देखते वह ईंट-पत्थर चलाने लगे। इससे देव प्रताप ङ्क्षसह का सिर फट गया। इस बीच की गई फायङ्क्षरग में गोली लगने से बच्चा की अंगुली फ्रैक्चर हो गई। घटना से त्योहार के दिन मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए थे। उसकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई है।


मारपीट व पथराव हुआ था। इस बात के वीडियो भी मिल गए हैं। तहरीर में फायरिंग की बात के साक्ष्य नहीं मिले हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।नरेंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर कोतवाली

Posted By: Inextlive