जीवन में ईमानदारी का बहुत महत्व है. इसका पालन कर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन को एक नई दिशा दे सकता है. ये उद्गार भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के निदेशक प्रोफेसर पी नागभूषण ने सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही. कार्यक्रम के मुख्य विषय स्वतंत्र भारत- अखंडता के साथ आत्मनिर्भरता रखा गया था. जिस पर उन्होंने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि सत्य और ईमानदारी का आपस में गहरा सम्बन्ध हैं. जो व्यक्ति जीवन में सत्य के मार्ग पर चलता है या जो कुछ भी कहता है और वही बातें अपने जीवन में लाता है उसे सच्चा कहा जाता है. व्यक्तिगत रूप से ईमानदार होना जीवन को एक नई दिशा दे सकता है. जिसकी आज देश को आवश्यकता हैं. नई परंपराएं को स्थापित करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है.


प्रयागराज (बयूरो)। समापन समारोह के दौरान अपने विचार रखते हुए प्रोफेसर पी नागभूषण ने कहा कि आज देश आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है। 75 साल की इस यात्रा की शुरुआत में कई बाधाएं आईं, लेकिन भारत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। देश अपने लक्ष्य की ओर देखते हुए आगे बढ़ता रहा। आज देश प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। आत्मनिर्भर और स्वतंत्र भारत के पास दुनिया को देने के लिए और भी बहुत कुछ होगा। हम सभी को एक आत्मनिर्भर, लचीला और गतिशील भारत के लिए अखंडता के साथ मिलकर काम करना चाहिए जो हमारी समृद्ध विरासत को गौरव प्रदान करता है। उन्होंने महात्मा गांधी के कई उदाहरण बताए जहां उन्होंने अपनी व्यक्तिगत ईमानदारी से ही सफलता हासिल की। उन्होंने एक नए समाज के निर्माण के लिए निरंतर सीखने के सूत्र पर जोर दिया। इस अवसर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रोफेसर ओपी व्यास ने संस्थान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाये जाने पर प्रकाश डाला। आखिर में कुलसचिव प्रो विजयश्री तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Posted By: Inextlive