माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा करते हुए नगर विकास मंत्री ने दिया मातहतों को निर्देश


प्रयागराज ब्यूरो । माघ मेला की तैयारियां जोरों पर है। कोई लापरवाही होने पर इसका खामियाजा श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ सकता है। यही कारण है कि उप्र सरकार के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को माघ व महाकुंभ मेला की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं, स्नानार्थिंयों, कल्पवासियों, साधु-महात्माओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने माघ मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था निरंतर बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि घाटों पर विशेष व्यवस्थायें सुनिश्चित रहे, जिससे कि स्नानार्थिंयों को स्नान करने में कोई असुविधा न होने पाये।प्रजेंटेशन के जरिए दी जानकारी
मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से तैयारियाकें बारे में बताया गया। प्रमुख स्नान पर्वों की तिथियों की जानकारी, क्षेत्रफल, सेक्टरों की संख्या, घाटों की संख्या व लम्बाई, अनुमानित कल्पवासियों की संख्या, प्रमुख स्नान पर्वों पर आने वाले अनुमानित श्रद्धालुओं की संख्या, भूमि आवंटन, चिकित्सा केन्द्रों, शौचालयों सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही इस बार वाटर लेजर शो, थिमेटिक गेट्स, फ्लोटिंग जेटी, ड्रोन मानीटरिंग, सैनिटेशन ब्लाक, सोलर लाइट, थिमेटिक लाइट्स सहित अन्य नए प्रयोग माघ मेले में किए जा रहे है। उनकी जानकारी दी। पर्याप्त मात्रा में रहे पानी


मंत्री ने गंगा जी में पर्याप्त मात्रा में जल की व्यवस्था, जल की शुद्धता, नदियों में सीधे नाले का गंदा पानी किसी भी हाल में न गिरने पाये, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने माघ मेला के आयोजन में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। माघ मेले में नदी के कटान व मुख्य स्नान स्थलों व घाटों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आप सभी लोग अपने स्वयं की रूचि से पहल कर विभागीय संसाधनों का प्रयोग करते हुए अपने विभाग से सम्बंधित कार्यों को चुस्त-दूरूस्त व प्रजेंटेवल बनाने का प्रयास करें। बैठक में महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा ने भी अपने-अपने सुझाव दिए। कैबिनेट मंत्री ने शनिवार को संगम पहुंचकर मां त्रिवेणी की पूजा-अर्चना की तथा माघ मेले के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की। इसके उपरांत उन्होंने ने लेटे हनुमान जी का दर्शन व पूजन भी किया।

Posted By: Inextlive