अंक सुधार का मिल सकता है मौका !
स्टूडेंट्स को प्रमोट करने के फार्मूले सहित अन्य मुद्दे को लेकर हुई परीक्षा समिति की बैठक, फैसले पर रहा असमंजस
prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बुधवार को परीक्षा समिति की मीटिंग में हुए फैसलों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि यूनिवर्सिटी और उसके संघटक डिग्री कालेजों के यूजी फस्ट इयर व पीजी तथा प्रोफेशनल स्ट्डीज के फस्ट व लास्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को भी प्रमोट करने की तैयारी शुरू हो गई है। इस मुद्दे पर परीक्षा समिति की मीटिंग भी हुई थी। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से मीटिंग में हुए निर्णय को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे है। जिसके कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है। दो घंटे तक चली ऑनलाइन मीटिंगइलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो। संगीता श्रीवस्तव की अध्यक्षता में ऑनलाइन हुई परीक्षा समिति मीटिंग करीब दो घंटे चली। मीटिंग में एग्जाम कराने व प्रमोट करने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा भी हुई। मीटिंग में ज्यादातर लोग प्रमोट करने की वकालत कर रहे थे। वहीं सूत्रों की माने तो प्रमोट करने के फार्मूले पर काम भी शुरू हो गया है। पूरी कवायद सेशन को समय से शुरू करने को लेकर चल रही है। मीटिंग में स्टूडेंट्स को प्रमोट करने के साथ ही छात्रों की अंक सुधार का मौका देने को लेकर भी चर्चा हुई।
प्रमोट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को मिल सकता है इप्रूवमेंट का मौका बुधवार को परीक्षा समिति की मीटिंग में प्रमोट किए जाने के बाद मिले अंकों से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को इप्रूवमेंट का मौका देने पर भी चर्चा हुई। इसी मुद्दे को लेकर स्टूडेंट्स ने कुछ दिन पहले परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव भी किया था। जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक ने स्टूडेंट्स को भरोसा दिलाया था कि उनकी मांग को समिति की मीटिंग में रखा जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि स्टूडेंट्स की ये मांग यूनिवर्सिटी प्रशासन पूरी कर सकता है।