लखनऊ यूनिवर्सिटी ने यूपीबीएड इंट्रेस एग्जाम को लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की

- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी समेत कई शैक्षणिक संस्थानों में नए सेशन में दाखिले की नहीं शुरू हुई तैयारी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना की वजह से लास्ट इयर सेशन लेट हो गया था, पर कोरोना के कमजोर पड़ने के बाद सेशन को पटरी पर लाने को लेकर कवायद शुरू हो गई है। सेशन को फिर से लाइन अप करने के लिए कई यूनिवर्सिटी ने तैयारी शुरू कर दी। वहीं अभी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी समेत कई अन्य शैक्षणिक संस्थान ऐसे है, जहां पर नए सेशन में दाखिले को लेकर अभी कोई तैयारी नहीं दिख रही है। यदि यही हाल रहा तो इन संस्थानों में इस वर्ष भी सेशन लेट हो सकता है।

यूपीबीएड के लिए शुरू हो गया आवेदन

- सूबे के बीएड कालेजों में दाखिले के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से इस बार यूपीबीएड जेईई का आयोजन हो रहा है।

- जिसके लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू हो गई है। जो 15 मार्च तक जारी रहेगी।

- लेट फीस के साथ अभ्यर्थी 22 मार्च तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से 19 मई को पूरे प्रदेश में एक साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी।

- ऐसे में अपने निर्धारित समय से नए सेशन में बीएड में दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में नहीं गठित हुई कमेटी

लास्ट इयर नए सेशन में दाखिले के लिए लंबे समय तक आवेदन लेने वाले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में इस बार अभी तक दाखिले की कवायद शुरू नहीं हो सकी। यूनिवर्सिटी की पीआरओ डॉ। जया कपूर ने बताया कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में यूजी व पीजी के विभिन्न कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया के लिए नई कमेटी का गठन किया जाना है। जल्द ही कमेटी गठित होगी, उसके बाद ही कमेटी एडमिशन प्रॉसेस को नोटिफाई करेगी।

आईईआरटी में भी नहीं शुरू हुई प्लानिंग

आईईआरटी में भी विभिन्न डिप्लोमा कोर्स में नए सेशन में दाखिले को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं है। संस्थान के अधिकारी की माने तो अभी इसको लेकर मीटिंग आयोजित होगी। उसके बाद भी ही दाखिले का प्रॉसेस शुरू करने की तैयारी हो सकेगी।

- अभी प्रॉसेस शुरू नहीं हुआ है। मार्च में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है।

डॉ। विमल मिश्रा, डायरेक्टर, आईईआरटी

- दाखिले की प्रक्रिया के लिए अभी कमेटी का गठन होना है। नई कमेटी के गठन के बाद प्रॉसेस शुरू हो सकेगा।

डॉ। जया कपूर, पीआरओ इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

Posted By: Inextlive