दुकानें गोविंदपुर सब्जी मंडी में बनाने का है प्लानगोविंदपुर सब्जी मंडी में सफल नहीं हो पाएगा नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन बनाने का प्लान --हेड क्रासर- चबूतरा व टीनशेड बनाने से ढक जाएंगे लोगों के मकान ऐसे में भवनों के मालिक कर सकते हैं विरोध

प्रयागराज ब्यूरो । शहर के गोविंदपुर सब्जी मण्डी में वेंडिंग जोन बनाने की राह आसान नहीं है। क्योंकि यहां पर रोड किनारे फुटपाथ पर इतनी जगह नहीं है। थोड़ा बहुत जो फुटपाथ है भी उस पर लोगों के मकानों का गेट खुलता है। ऐसी स्थिति में यहां फुटपाथ पर वेंडरों के लिए दुकान बनाना नगर निगम के लिए संभव नहीं होगा। यह बातें रविवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर द्वारा किए गए रियलिटी चेक के दौरान दुकानदारों ने कहीं। दुकानदारों की इन बातों को सच मान लिया जाय तो नगर निगम वेंडिंग जोन कमेटी द्वारा बनाया गया प्लान यहां सक्सेस नहीं हो पाएगा। यहां वेंडिंग जोन का प्लान बनाते समय कमेटी के द्वारा इस समस्या पर गौर नहीं किया गया। शायद यही वजह रही कि यहां पर वेंडिंग जोन बनाने की बात सूची में मर्ज कर दी गई।

आसान नहीं होगा दुकानों का निर्माण
वर्षों से फुटपाथ पर सब्जी, चाय व नाश्ते और फ्रूट्स की दुकान लगाकर हजारों लोग शहर में जीवन बसर कर रहे हैं। इन दुकानदारों के लिए नगर निगम वेंडिंग जोन कमेटी ने फुटपाथ पर छोटी-छोटी दुकानें बनाने का प्लान तैयार है। इसके तहत वेंडिंग जोन में चबूतरे पर दुकानें बनाकर टीन शेड लगाया जाएगा। नाली व पानी आदि की भी सुविधाएं उन्हें नगर निगम देगा। यह बात दीगर है कि किसी भी वेंडिंग जोन में कम्प्लीट सुविधा अब तक नहीं हो सकी। गोविंदपुर सब्जी मण्डी में भी फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाने की मंशा प्लान का हिस्सा है। मगर यहां दुकानदारों के लिए फुटपाथ पर वेडिंग जोन डेवलप कर पाना नगर निगम के लिए आसान नहीं होगा। क्योंकि फुटपाथ पर ही लोगों के घरों का गेट खुलता है। यदि फुटपाथ पर नगर निगम यहां दुकान बना देगा तो लोगों के घरों का निकास तो प्रभावित जाएगा। कहने का मतलब यह कि यहां फुटपाथ इतना चौड़ा नहीं कि नगर निगम दुकान बना पाए। दुकानदार खुद कहते हैं कि यहां की भौगोलिक संरचना ऐसी नहीं कि नगर निगम अपने सपने को साकार कर पाए.गोविंद सब्जी मंडी में फुटपाथ पर हमारी फल की दुकान 60 साल से भी अधिक पुरानी है। पिता जी दुकान लगाते थे अब मैं लगा रहा हूं। यदि वेंडिंग जोन नगर निगम हम सब के लिए बना दे तो काफी अच्छा होगा। मगर फुटपाथ पर जगह इतना कम है कि वेंडिंग जोन बना पाना संभव नहीं होगा।
नरेंद्र कुमार, दुकानदार

वर्षों बाद किसी ने हम पटरी दुकानदारों के बारे में सोचा इस बात की खुशी है। वेंडिंग जोन यहां नगर निगम कैसे डेवलप करेगा। पटरी पर यहां इतनी जगह नहीं है कि विभाग यहां दुकानें डवलप कर पाए। फुटपाथ की चौड़ाई कम है। किसी के घर या गेट के सामने तो दुकान बना नहीं देंगे।
अविनाश, दुकानदार

नगर निगम कुछ ऐसा कर रहा इस बात की जानकारी नहीं थी। किसी तरह यदि नगर निगम दुकानें बनवा दे हम लोगों की समस्या ही समाप्त हो जाएगी। कम से कम बगैर रोक टोक के सुकून से व्यापार कर दो पैसा कमा सकेंगे। मगर यहां दुकान बनाएंगे कहां? जगह तो है नहीं
आकाश कुमार, दुकानदार


गोविंदपुर सब्जी मंडी के फुटपाथ पर दुकान बना नगर निगम हम सब को बनाकर अलॉट कर दे तो इससे बेहतर कुछ भी नहीं। कम से कम कोई हम सब को परेशान तो नहीं करेगा। आए दिन कोई न कोई घुड़की तो नहीं देगा।
गोरे लाल, दुकानदार

प्लान तो अच्छा जब इस पर पूरी तरह अमल हो और दुकानदारों को लाभ मिले तब जाना जाय। गोविंदपुर सब्जी मण्डी आज की नहीं बहुत पुरानी है। आज तक तो हम दुकानदारों के लिए कोई विभाग कुछ नहीं किया। इस लिए जब तक कुछ मिले नहीं कुछ कहना उचित नहीं होगा।
संदीप कुमार, दुकानदार

गोविंदपुर सब्जी मंडी में रोड का फुटपाथ बहुत चौड़ा तो है नहीं। किसी तरह हम लोग दुकान चलाकर परिवार का भरणपोषण करते हैं। जगह के अभाव में यहां नगर निगम दुकान कहां बनाएगा। कुछ जगह है जहां दस बीस दुकान नगर निगम मकानों की बाउंड्री के पास बना सकता है।
सुरेंद्र कुमार, दुकानदार


रोड किनारे फुटपाथ पर जगह तो वहां नहीं है यह बात सच है। मगर इसका तोड़ नगर निगम वेंडिंग जोन के नोडल अफसर अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में कमेटी द्वारा निकाला जा रहा है। दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन डेवलप करने का कुछ इंतजाम जरूर किया जाएगा।
रविशंकर द्विवेदी, सदस्य टाउन वेंडिंग जोन कमेटी / प्रदेश महामंत्री आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन

Posted By: Inextlive