दबंगई व जबरदस्ती की हद है साहब यहां
प्रयागराज (ब्यूरो)। इस शहर में कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी नियत ही है सरकारी जमीनों पर दबंगई से कब्जा करना। लगातार चल रही कार्रवाई और तोडफ़ोड़ के बावजूद उन्हें डर नहीं लगता। कटरा जैसे पॉश एरिया में फुटपाथ किनारे पीडीए की जमीन पर कब्जा करके एक शख्स सात दुकान बना लिया। बनाई गई इन दुकानों में खुद कुछ रोजगार करता तब भी ठीक था। अवैध रूप से बनाई गई इन दुकानों को वह किराए पर दे रखा था। हर महीने दुकान में रोजगार करने वालों से वह हजारों रुपये बतौर मालिक किराया वसूल करता था। यह बात पीडीए को पता चली तो अफसर एक्शन मोड में आ गए। जांच कराई गई तो प्राप्त सूचना सच पाई गई। फिर क्या था, शुक्रवार को पीडीए जोन एक के अफसर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस टीम के जरिए जेसीबी लगाकर सभी सातों दुकानों को जमींदोज कर दिया गया।
जांच में सूचना मिली थी सही
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की जमीन भू- माफिया व दबंग कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। माफिया अतीक व दिलीप मिश्रा जैसे भू-माफियाओं पर हुई कार्रवाई का हश्र देखने के बावजूद दबंग सुधरने का नाम नहीं ले रहे। पीडीए अफसरों के मुताबिक कुछ दिन पूर्व मालूम चला था कि विभाग की जमीन पर अवैध रूप से सात दुकानें बनाई गई हैं। इस सूचना की पुष्टि के लिए चार सदस्यीय टीम गठित कर जांच के आदेश दिए गए। टीम के द्वारा इस प्रकरण की गंभीरता से जांच की गई। बताते हैं कि तफ्तीश में माला सच पाया गया। टीम को पता चला कि यह दुकानें कमाल नामक व्यक्ति के द्वारा बनवाई गई हैं। कई साल से पीडीए की सरकारी जमीन पर पर वह दुकान बनाकर किराए पर उठा रखा था। हर दुकान से वह प्रति माह उसमें व्यापार करने वालों से भाड़ा वसूल करता था। छानबीन के बाद फाइल वीसी को भेजी गई। वीसी के जरिए मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। शुक्रवार को दोपहर बाद जोन एक अवर अभियंता अजय सिंगल, सुपरवाइजर व थाना कर्नलगंज की पुलिस पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंची। इस टीम के द्वारा जेसीबी लगाकर सातों दुकानों को जमीदोज कर दिया गया। पीडीए प्रवर्तन टीम द्वारा दुकानों को तोडऩे से पूर्व उसमें कारोबार कर रहे लोगों व उनके सामानों को सुरक्षित बाहर निकालने की मोहलत दी गई। दुकानदार सामान बाहर निकाल लिए तो कार्रवाई शुरू की गई।
अवैध दुकानों की सूचना पर कराई गई जांच में मामला सत्य पाया गया था। इसलिए प्रवर्तन टीम के साथ सातों अवैध दुकानों को ढहा दिया गया है। इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। अजय सिंघल, अवर अभियंता पीडीए