घर के सामने से जा रहा हाईटेंशन का खुला तार तार स्पार्क करने पर हर वक्त बना रहता है खतरा सिटी में पावर कट और लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं. हर तरफ तारों का मकडज़ाल है. इनके चलते अक्सर फाल्ट की समस्या बनी रहती है. इसी बाबत दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने खास कैंपेन 'टेंशन दे रहे लटकते तारÓ के नाम से चला रखा है. कैंपेन के चौथे दिन कालिंदीपुरम स्थित आर्मी कॉलोनी मंगल विहार अपार्टमेंट में पाया गया कि सैंकड़ों घर ऐसे हैं जो तारों के जाल से बेहाल हैं. घर के सामने से खुला हाईटेंशन तार गुजरने से यहां के लोग परेशान रहते हैं. इन तारों के स्पार्क होने से लोग सहम जाते हैं. रिपोर्टर ने यहां के लोगों से इस बाबत पूछा तो सभी का कहना था कि शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ.


प्रयागराज (ब्यूरो)। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बताया कि अब लाइट चली जाएं कोई भरोसा नही। लो-वोल्टेज की भी समस्या है। इसके लिए टीवी, फ्रीज से लेकर हर एक इलेक्ट्रानिक उपकरण के लिए स्टेबलाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। वोल्टेज अप एंड डाउन होने से अक्सर उपकरण खराब होते रहते हैं। विनीता, नीतू और अंजलि ने बताया कि घरों के बाहर से खुले हाईटेंशन तार जा रहे है। इसमें कोई प्लास्टिक का कवर तक नहीं लगाया गया है। वहीं जितेन्द्र, आरके सिंह और विशाल बताते हैं कि अपार्टमेंट बनाकर दे तो दिया गया है। मगर मूलभूत सविधाएं अभी भी दूर है। अगल बगल अगर कोई प्लॉट खरीद मकान निर्माण करवाता है तो खंभे से बिना किसी परमिशन तार जोड़ लेते है। यह आलम है इस क्षेत्र का।

Posted By: Inextlive