घर बैठे जॉब या पोस्ट लाइक शेयर से रोज हजारों कमाने का लालच कर रहा बर्बाददिए गए आइटम की खरीद पर दो गुना रुपये रिफंड करके लोगों को फंसा रहे शातिरबड़ा अमाउंट लगाते ही शातिर रिफंड कर देते हैं यह पैसा निकालने के लिए लोग गंवा देते हैं लाखों


प्रयागराज ब्यूरो । सोशल मीडिया पर शातिर साइबर फ्राड का एक नया जाल बिछा चुके हैं। लाखों रुपए घर बैठे कमाने का सपना दिखाकर वह लोगों को बर्बाद कर दे रहे हैं। विश्वास में लेने के लिए शातिर मनी बैक स्कीम देते हैं। कई दफा वे स्कीम के तहत रुपये रिफंड भी करते हैं। रुपये खाते में रिफंड करने के लिए वे सारी डिटेल ले लेते हैं। इसके बाद इनके मार्केटिंग का खेल शुरू हो जाता है। दरअसल घर बैठे कमाने की जो बातें शातिर कहते हैं वह दूसरों के लिए नहींं, बल्कि स्वयं के लिए होती हैं। इसी तरह के झांसे में फंसे प्रयागराज के आधा दर्जन से अधिक लोग लाखों रुपये गंवा चुके हैं। भाई लोग बैंक क्रेडिट कार्ड का भी पैसा लगाकर गंवा दिए हैं। अब शिकायत के बाद साइबर थाने की टीम उन शातिरों तलाश में हैं।

दस लोगों के डूब चुके हैं लाखों रुपये
बेरोजगार हों या फिर नौकरी व व्यापार पेशे से जुड़े लोग। सब के लिए एक बेहद सतर्क करने वाली खबर साइबर थाने से सामने आई है। आजकल सोशल
मीडिया पर साइबर फ्राड लोगों को लूटने के लिए इन दिनों नया ट्रिक अपना रहे हैं। उनके जरिए टेली ग्राम और वाट्सएप पर यू-ट्यूब जैसे प्लेट फार्म अपनाए जा रहे हैं। यहां पर शातिरों के लिए जॉब के पोस्ट व वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। शेयर किए गए इस स्कीम से जुडऩे के लिए रिप्लाई या लाइक और वीडियो शेयर करने जैसी बातें लिखी होती हैं। जैसे ही कोई भी व्यक्ति सूचना या वीडियो को लाइक शेयर या रिप्लाई करता है जानकारी शातिरों को जाती है। फिर साइबर फ्राड मैसेज चैट शुरू कर दिए हैं। बात बढ़ते ही लिंक भेजते हैं कि इसे टच करके जुड़ जाएं।

लाइक व शेयर करने का देते हैं झांसा
मैसेज से बताते हैं कि लाइक व शेयर जैसे जैसे बढ़ेगा रुपये आप के खाते में पहुंचते जाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास भेजें ताकि बेरोजगारों को काम मिल सके। लिंक को लाइक व शेयर करते हुए जुडऩे वाले व्यक्ति को कुछ देर बाद मैसेज आता है कि आप जो सामान खरीदेंगे उसका दूना रिफंड होगा। बसर्ते उसे लाइक व शेयर भी करना होगा। बस यहीं से साइबर शातिरों का पूरा खेल शुरू हो जाता है। लोग ताबड़तोड़ शेयर लाइक कराने लगते हैं। यह देखकर शातिर मैसेज करके जीते हुए रुपयों को देने के लिए बैंक डिटेल ले लेते हैं। पांच से दस हजार रुपये तक वे फ्राड लोगों के अकाउंट में भेजते हैं। यह देखकर लोग विश्वास में आ जाते हैं और महंगी चीजों पर लाखों रुपये लगा देते हैं कि दो गुना रिफंड होगा। लाख या इससे अधिक रुपये लगाते ही शातिर नंबर ब्लाक कर देते हैं। इतना ही नहीं चूंकि वे बैंक डिटेल ले चुके हैं इस लिए सारा अकाउंट भी खाकी कर देते हैं। साइबर थाने के एक्सपर्ट कहते हैं कि शातिरों द्वारा लोगों से ठगी का यह नया तरीका इजात किया गया है।


लालच में गंवा चुके हैं कई लोग लाखों
शहर की एक बड़ी कोचिंग में काम करने वाला एक शख्स लाखों रुपये गंवा चुका है। अब वह साइबर थाने की शरण में जा पहुंचा है।
उसने बताया कि पांच हजार रुपये बारी-बारी उसे शातिर खाते में रिफंड किए थे। जब वह एक मुस्त डेढ़ लाख लगाया तो पैसा रिफंड नहीं आया।
इस पैसे को पाने के लिए फिर वह इसका दो गुना लगा दिया।
ऐसे करते हुए वह छह लाख रुपये क्रेडिट कार्ड से उठाकर गंवा बैठा। अब साइबर एक्सपर्ट जांच में जुटे हैं।
यह तो एक ताजा मामला है। इसके पहले पहले भी शहर के करीब नौ लोग साइबर थाने में ऐसी घटनाओं की शिकायत पहुंच चुकी हैं। जिनकी जांच साइबर थाना कर रहा है।


इस तरह से बचाएं अपना पैसा
साइबर थाने के एक्सपर्ट कहते हैं कि साइबर ठगों के इस नए जाल से बचना है तो सतर्क रहना ही एक बेस्ट जरिया है। सोशल साइट्स पर जॉब या घर बैठे हजारों लाखों रुपये कमाएं या फिर लिंक को लाइक शेयर करके रुपये कमाने से सम्बंधित प्रचार पर भरोसा नहीं करें। ऐसी चीजों को न तो लाइक करें और न ही किसी के पास शेयर करें।


साइबर ठगी से बचाव का जागरूकता ही एक बेहतर माध्यम है। साइबर ठग नित नए तरीके इजात कर रहे हैं। इन दिनों जॉब व पोस्ट को लाइक, शेयर और सामान की खरीद पर दूना रिफंड के नाम ठगी की घटनाएं बढ़ी हैं। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
आलम गीर, प्रभारी साइबर थाना

Posted By: Inextlive