सड़कों पर हादसों के हैं 25 'ब्लैक स्पॉट'
प्रयागराज (ब्यूरो)। सिटी एरिया की सड़कों पर सबसे ज्यादा खतरा दारागंज थाना क्षेत्र में शास्त्री ब्रिज और कीडगंज एरिया रेलवे क्रासिंग पर है। धूमनगंज झलवा मोड़ भी ब्लैक स्पॉपट में की लिस्ट में तो नहीं पर यहां एक्सीडेंट अधिक बताए जा रहे हैं। इस वर्ष की लिस्ट में यह स्थान भी ब्लैक स्पॉट की सूची में मर्ज होगा। सड़कों पर सबसे ज्यादा खतरा नैनी इलाके के पांच स्थानों पर है। यह पांच स्थान ऐसे हैं जिनका नाम ब्लैक स्पॉट की सूची में दर्ज है। झूंसी थाना गेट के सामने से निकलें तो भी सतर्क रहें। क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं और यह स्थान ब्लैक स्पॉट की श्रेणी है। इसके अतिरिक्त जो भी ब्लैक स्पॉट हैं, वह सभी हाईवे पर पड़ते हैं। आप को यह जानकर हैरानी होगी कि जिले के अंदर 2021 की तुलना में 2022 में हादसे अधिक हुए हैं। इन दोनों वर्षों में हुए हादसों के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2021 में 1165 एक्सीडेंट हुए थे जिमें मरने वालों की संख्या 531 थी। जबकि वर्ष 2022 में रोड एक्सीडेंट की संख्या बढ़कर 1370 हो गई। इन 1370 एक्सीडेंट की घटनाओं में मरने वालों की संख्या 603 तक जा पहुंची। यह सभी ज्यादातर हादसे सर्वे में चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट पर ही हुए हैं। यदि आप नैनी एरिया से शहर आ रहे या शहर से नैनी साइड जा रहे हैं तो उस इलाके के ब्लैक स्पॉट को जेहन में जरूर रखें। क्योंकि सबसे ज्यादा ब्लैक स्पॉट इसी इलाके में पड़ते हैं।
603 लोगों की 2022 में एक्सीडेंट में मौत535 लोगों की 2021 में एक्सीडेंट में हुई थी मौत
25 स्थान हाईवे से शहर तक रोड पर हैं डेंजर
सबसे ज्यादा नैनी एरिया में है खतरा
थाना एनएच नंबर ब्लैक स्पॉट
हंडिया एनएच 19 बरौत
घूरपुर एनएच 30 इरादतगंज
घूरपुर एनएच 19 जसराबाजार
औद्योगिक क्षेत्र एनएच 76ई बेदों तिराहा
नैनी एनएच 19 लेप्रोसी
नैनी एनएच 19 नया ब्रिज
नैनी एनएच 76ई,35 नैनी जेल गेट
नैनी एनएच 76ई,35 सरगम सिनेमा
नैनी एनएच 1976ई छिवकी
मेजा एनएच 76ई उरुवा
मेजा एनएच 76ई टिकारी
नवाबगंज एनएच 731ए लालगोपालगंज
करछना एनएच 135सी बसरिया
करछना एनएच 135सी गनवाकला
फाफामऊ एनएच 96,330 शिवपुर मलाक हरहर
सोरांव एनएच 96,330 बारादरी होलागढ़
सोरांव एनएच 330 मलाकहरहर
फूलपुर एसएच-7 इफको गेट
सरायइनायत एसएच106 हबूसा मोड़
झूंसी एसएच 106 झूंसी थाना गेट
दारागंज सिटी रोड शास्त्री ब्रिज
कीडगंज सिटी रोड रेलवे क्रासिंग
धूमनगंज सिटी रोड एमएनआईटी मोड़
वर्ष 2022 के रोड एक्सीडेंट में हुई मौतें
महीना एक्सीडेंट मौत जख्मी
जनवरी 78 33 53
फरवरी 88 43 54
मार्च 109 41 77
अप्रैल 124 51 75
मई 170 78 102
जून 136 72 78
जुलाई 135 61 82
अगस्त 105 53 62
सितंबर 83 27 61
अक्टूबर 114 48 77
नवंबर 107 45 85
दिसंबर 121 51 80
कुल 1370 603 886
थाना दर्ज केस
कोतवाली 07
खुल्दाबाद 13
शाहगंज 04
करेली 07
सिविल लाइंस 73
धूमनगंज 44
कैंट 23
कीडगंज 22
मुट्ठीगंज 02
अतरसुइया 02
कर्नलगंज 28
शिवकुटी 14
दारागंज 34
झूंसी 53
सोरांव 54
मऊआईमा 48
होलागढ़ 17
नवाबगंज 65
सरायइनायत 82
फूलपुर 64
बहरिया 32
थरवई 39
हंडिया 53
उतरांव 23
सरायममरेज 27
नैनी 80
करछना 32
औ.क्षेत्र 44
घूरपुर 47
मेजा 73
माण्डा 34
कोरांव 57
खीरी 24
बारा 39
शंकरगढ़ 41
कौंधियारा 12
लालापुर 05
फाफामऊ 45
पूरामुफ्ती 37 जिले में जितने भी ब्लैक स्पॉट हैं वहां एक्सीडेंट के कारणों का पता लगाकर उसका निस्तारण कराया जाएगा। जितने भी एक्सीडेंट हुए हैं, उनमें ज्यादातर हादसे इसी ब्लैक स्पॉट पर दर्ज किए हैं। सड़कों पर सुरक्षा को लेकर लोग जागरूक भी किए जा रहे हैं। ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों पर बोर्ड भी लगाए जाएंगे।
संतोष कुमार, एसीपी ट्रैफिक