फिर दी चेतावनी, रेल का चक्काजाम होगा
प्रयागराज (ब्यूरो)। रेल कर्मचारियों के नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो रेल का चक्का जाम होगा। रेल कर्मचारी अपनी मांग को लेकर पीछे नहीं हटेंगे। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रेलवे कर्मियों का चल रहा अनशन आज खत्म होगा। गुरुवार को दिन में 12 बजे अनशन खत्म करने के साथ रेलवे कर्मी आम सभा करेंगे। जिसमें हजारों रेलवे कर्मियों के शामिल होने की बात कही गई है। इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आगे की रणनीति के आधार पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अगला कदम रेलवे कर्मी उठाएंगे। फिलहाल, ये चेतावनी तो दे ही दी गई है कि अगर पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो रेल का चक्का जाम होगा।
तीसरे दिन अनशन जारी
आठ जनवरी से शुरू चौबीस घंटे के अनशन का बुधवार को तीसरा दिन रहा। मंडल मंत्री चंदन सिंह ने बताया कि एनसीआरईएस महामंत्री आरपी सिंह अनशल स्थल पर पहुंचे। अपने संबोधन में महामंत्री आरपी सिंह ने कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि रेलवे कर्मचारियों की मांग पूरी होगी। पुरानी पेंशन जरुर बहाल होगी। अगर सरकार किसी तरह की आनाकानी करेगी तो रेल का चक्का जाम होगा। कर्मचारियों को अपनी मांग पर अडिग रहना होगा। अनशन में सुधीर कुमार, रुकमानंद पांडेय, अनिल यादव, नागेंद्र श्रीवास्तव, गिरीश मिश्रा, राकेश कुमार सिंह, अखिलेश राठौर, सुरेंद्र तिवारी, आलोक सहगल, एस रामा राव, संतोष कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, प्रदीप मिश्र, विष्णु पटेल, दीपक कुमार सिंह, राम लखन सरोज, योगेंद्र वर्मा, मनीष कुमार समेत सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।
रेलवे के एनसीआरएमयू के महामंत्री कामरेड आरडी यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा है। जिससे सरकार खिलवाड़ नहीं कर सकती है। एआईआरएफ के महामंत्री कामरेड शिवगोपाल मिश्र और हरिकिशोर तिवारी आरके पांडेय अनशन स्थल पर पहुंचे। वक्ताओं ने कहा कि समय रहते सरकार ने हमारी मांगों को मान लिया तो ठीक है वरना मार्च में सरकार को अनिश्चितकालीन हड़ताल की नोटिस दी जाएगी। कर्मचारियों को अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए तैयार रहना चाहिए। अनशन में एसके सिंह, लवकुश कुमार सिंह, पीके मिश्रा, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, नागेंद्र सिंह यादव, उमानाथ मिश्रा, वीपी सिंह, राजू प्रसाद, अरविंद पांडेय, विजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।