इसके पूर्व विरोध में हुआ था बवाल

प्रयागराज (ब्यूरो)।हिरासत में लिए गए पांचों छात्र नेताओं को पुलिस प्रिजन वैन में बैठाकर पुलिस लाइंस ले गई। इसके बाद हालैंड हॉल छात्रावास के हर कमरों के सामने आरएएफ के जवान तैनात कर दिए गए। रूम के सामने आरएएफ जवानों को देखकर छात्र अफसरों व फोर्स की मंशा को भांप गए। समझ गए कि यदि अब भी रूम खाली नहीं किए तो महंगा पड़ सकता है। इसके बाद खुद ही सभी अपना- अपना सामान लेकर हास्टल से निकले लगे। इस अभियान के दौरान की गई जांच में पाया गया कि 12 छात्र फीस जमा कर चुके हैं। उन सभी को वैध करार देते हुए मौजूद प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अफसर हास्टल में रहने की इजाजत दे दिए। जबकि अवैध रूप से रहने वाले 240 से भी ज्यादा हास्टलर को रूम खाली करके जाना पड़ा। यूनिवर्सिटी के जिम्मेदारों ने कहा कि अब इस हास्टल का मेंटिनेंस कराया जाएगा। इसके बाद नए सिरे से छात्रों को अलाट किया जाएगा।


हालैंड हाल छात्रावास को यह कोई पहली बार नहीं खाली कराया गया। जानकार बताते हैं कि इसके पूर्व वर्ष 2018 में भी वाश आउट अभियान चलाया गया था।
उस वक्त वाश आउट के लिए जारी की गई नोटिस मिलते ही हास्टलर बवाल शुरू कर दिए थे। उपद्रवियों ने पुलिस की जीप सहित कई वाहनों में आग लगा दिया था।
मौजूद पुलिस के जवानों पर पथराव भी किए गए थे। इतना नहीं पब्लिक की भी कई गाडिय़ां आग के हवाले कर दी गई थीं।
इस बवाल को देखते हुए हास्टल से लेकर यूनिवर्सिटी तक कई दिन पीएसी और पुलिस के जवान तैनात रहे।
बाद में भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाकर छात्रावास को उस वक्त खाली कराया गया था।
इसी पुरानी घटना से सबक लेते हुए शनिवार को कार्रवाई के वक्त पहले से भी भारी संख्या में सिविल पुलिस व आरएएफ के जवान तैनात कर दिए गए थे।
बताते चलें कि यह कार्रवाई इसके पूर्व मुस्लिम बोर्डिंग छात्रावास को भी की गई थी। इस हास्टल को पूरी तरह खाली करा दिया गया था।
यहां से उमेश हत्याकांड के साजिशकर्ता सदाकत को गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त पाया गया था कि इस हास्टल में भी 70 से अधिक कमरे ऐसे थे जिसमें अवैध छात्र रहा करते थे।

वर्जन
शनिवार को पुलिस-प्रशासन के सहयोग से छात्रावास में खाली कराया गया। 12 हास्टलर के वैध होने की वजह से उनको रहने की अनुमति दी गई है। 240 अवैध हास्टलर को बाहर किया गया है। अब छात्रावास में नए सिरे से आवंटन होगा। इससे पूर्व मेंटीनेंस का काम किया जाएगा।
डा। रंजीत ङ्क्षसह
वार्डन, हालैंड हाल छात्रावास

मना करने के बाद भी उपद्रव करने वाले कथित छात्र नेताओं को हिरासत में लिया गया था। उनके खिलाफ लिखा पढ़ी करके कार्रवाई विधिक कार्रवाई की जाएगी। यूनिवर्सिटी के द्वारा शांति व सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स की डिमांड की गई थी। शीर्ष अफसरों के जरिए फोर्स तैनात की गई थी।
राम मोहन राय, थाना प्रभारी कर्नलगंज

हालैंड हाल को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने लिया कब्जे में, होगा मेंटिनेंस

Posted By: Inextlive