पीड़ा बढऩे पर रास्ते मेें कराया गर्भवती का प्रसव जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थएंबुलेंस और इनमें तैनात कर्मचारियों का दायित्व रोगियों को जल्द से जल्द अस्पताल तक पहïुंचाना हïोता हïै ताकि उन्हें त्वरित चिकित्सा सुविधा मिल सके. लेकिन यही एंबुलेंस कर्मी अस्पताल के डाक्टरों से पहले आपके लिए देवदूत बनकर घर पहुंचते हैं. कुछ ऐसा ही हो रहा है इन दिनों प्रयागराज में. जहां आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग लेते हुए प्रसव पीड़ा से कराहïती महिïलाओं का एंबुलेंस कर्मी बीच रास्ते गाड़ी रोककर प्रसव करा रहे हैं. शनिवार को तेलियरगंज की एक महिला का एंबुलेस में प्रसव कराया गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। शिवकुटी के तेलियरगंज निवासी रेखा को प्रसव पीड़ा होने पर उनके पति संदीप यादव ने 108 एंबुलेंस सेवा में फोन किया। इमरजेंसी काल आने पर ईएमटी अशोक कुमार पायलट सुनील मनोहर एंबुलेंस लेकर महिला के घर पहुंच गए। पति-पत्नी को गाड़ी में बैठकर अस्पताल के लिए रवाना हुए। घर से कुछ ही दूर एंबुलेंस पहुंची ही थी कि रेखा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। अस्पताल तक पहुंचने में देरी करने पर जान को भी खतरा हो सकता था इसलिए एंबुलेंस कर्मियों ने बीच रास्ते ही गाड़ी रोकी और अपने चिकित्सा प्रशिक्षण का उपयोग करते हुए महिला का प्रसव कराया। इसके बाद महिला और नवजात को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने दोनों को स्वस्थ बताया है।इससे पहले भी बन चुके हैं 'देवदूतÓ
एंबुलेस कर्मियों ने दो दिन पहले कुछ दिन पहले कसारी-मसारी एवं शंकरगढ क्षेत्र में एक महिला इससे पहले नौ जनवरी को जलालपरु धनूपुर की युवती किरन देवी ललई निवासी पूजा देवी एवं 14 दिसम्बर को छतनाम निवासी प्रतिभा का भोर में एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते प्रसव कराया था।

Posted By: Inextlive