फिर एक दिन का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, सोमवार को क्लस्टर वैक्सीनेशन
383 केंद्रों पर उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन लगवाने की सुविधा
नहीं कराना होगा प्री रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग, ऑन द स्पाट पूरी सुविधा प्रयागराज तीन अगस्त को आयोजित क्लस्टर ड्राइव में जो लोग कोरोना वैक्सीनेशन कराने से चूक गए थे उनके लिए खुशखबरी है। अब वह 16 अगस्त सोमवार को कोरोना की पहली डोज लगवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्री रजिस्ट्रेशन या बुकिंग की आवश्यकता नही है। उनका वैक्सीनेशन सेंटर पर ऑन द स्पाट किया जाएगा। लास्ट टाइम प्रयागराज इस ड्राइव में नंबर वन था और बार स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रदेश में टॉप पर रहने की तैयारियों में लगी है। सेंटर पूरे लेकिन लक्ष्य कमतीन अगस्त को आयोजित मेगा क्लस्टर ड्राइव में 383 केंद्रों पर 91 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया गया था। तब एक दिन में 75 हजार को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया था। इस बार सेंटर उतने ही हैं लेकिन सरकार ने प्रयागराज का लक्ष्य कम कर दिया है। सोमवार को कुल 60 हजार वैक्सीनेशन का टारगेट है। अधिकारियों का कहना है कि अगर वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में मिलती तो हम पुरानी उपलब्धि को दोहराने की कोशिश करते।
शहर में लगेगी को वैक्सीनबताया जाता है कि अभी तक तमाम सेंटर्स पर कोविशील्ड लगाई जा रही थी लेकिन सोमवार को क्लस्टर अभियान में शहर में को वैक्सीन लगाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक शासन से 60 हजार डोज देने की बात कही गई है। स्वास्थ्य विभाग के पास पहले से 15 से 20 हजार कोवैक्सीन मौजूद है। इसे 60 हजार डोज में मिक्स करके लगाया जाएगा। इसलिए इस बार शहर के तमाम सेंटर्स पर कोवैक्सीन भी उपलब्ध रहेगी।
नही होगा स्लॉट बुकिंग का झंझट पिछली बार की तरह इस बार भी कोविन पोर्टल पर प्री स्लॉट बुक कराने का झंझट नही होगा। नजदीकी सेंटर पर जाकर आसानी से वैक्सीन लगवाई जा सकेगी। मौके पर मौजूद स्टाफ आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर देगा। बस लोगों को अपने साथ आधार या कोई अन्य अधिकृत पहचान पत्र रखना होगा। जो लोग स्लॉट बुक नही करा पा रहे हैँ उनके लिए यह बेहतरीन मौका है। पिछली बार टॉप पर था प्रयागराज कोरोना वैक्सीनेशन में प्रयागराज तीन अगस्त को हुए क्लस्टर अभियान में नंबर वन पर था। प्रदेश के तमाम 75 जिलों को पछाड़ दिया था। इस बार भी सोमवार को क्लस्टर में विभाग की यही तैयारी चल रही है। चूंकि पहले से वैक्सीन बची है और 60 हजार मिलेगी। ऐसे में प्रयागराज एक बार फिर कीर्तिमान रच सकता है।क्लस्टर कराने की सूचना विभाग को शुक्रवार शाम को मिली थी
शनिवार को केंद्र बनाए जाने और स्टाफ की ड्यूटी लगाने की प्रक्रिया चल रही थी। हमारी ओर से तमाम स्कूलों को केंद्र बनाया जा रहा है। पिछली बार की तरह ही 383 केंद्र बनाए जाने हैं। आशाओं की ड्यूटी लगाई जा रही है। उम्मीद है कि प्रत्येक सेंटर पर बेहतर वैक्सीनेशन कराया जाएगा। डॉ। सतेंद्र राय एसीएमओ स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज शुक्रवार की शाम को संदेश मिला है। अभी हम लोग सेंटर बनाने का काम कर रहे हैं। रविवार को प्लानिंग क्लीयर हो जाएगी। डॉ। तीरथ लाल वैक्सीनेशन प्रभारी स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज