शासन कोरोना से बचाव के लिए बार-बार मौका दे रहा है. सोमवार को पुन: मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 81 हजार लोगों के वैकसीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 300 टीम बनाई गई है. यह टीमें अलग-अलग सेंटर्स पर तैनात रहेंगी. लोगों को बिना पूर्व रजिस्ट्रेशन के आन स्पाट टीकाकरण किया जाएगा.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। स्वास्थ्य विभाग को इस महीने शासन की ओर से भारी भरकम लक्ष्य मिला है। अक्टूबर में 18 से 20 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है। इसाके लिए शासन ने पर्याप्त मात्रा में वैकसीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। तमाम सेंटर्स पर पहुंचने वालों को पहली और दूसरी दोनों डोज कैंप में लगाई जानी है। कुछ सेंटर्स पर कोविशील्ड के साथ को वैक्सीन भी उपलब्ध कराई गई है। इसकी दोनों डोज 21 दिन के भीतर लगाई जाती है। जबकि कोविशील्ड की दोनों डोज के बीच 84 दिन का अंतर रखा जाता है।

कवरेज में पीछे है इलाहाबाद

बता दें कि प्रयागराज यूपी में जनसंख्या में सबसे बड़ा जिला है। यहां वर्तमान में 65 लाख की आबादी बताई जा रही है। इसमें से 46 लाख का वैक्सीनेशन काटारगेट दिया गया है। जिसमें से 28 लाख को डोज लग चुकी है। वही लखनऊ राज्य की राजधानी है और यहां 37 लाख का टारगेट है। जो लगभग पूरा हो चुका है। अब वहां सेकंड डोज का अभियान चल रहा है। टागरेट से पीछे होने पर प्रयागराज को अधिक से अधिक वैक्सीन शासन से दिलवाई जा रही है। रविवार को वाराणसी से प्रयागराज को 1.41 लाख वैक्सीन की डोज दी गई है।

जागरुक हो रहे हैं लोग

अधिकारियों का कहना है कि शुरुआत में प्रयागराज में लोग घरों से नही निकले। इसकी वजह से टागरेट एचीव करने में जिला पिछड़ गया। लेकिन अब लोग घरों से बाहर आ रहे हैं। इनमें सबसे आगे युवा हैं। उम्मीद की जा रही है इस महीने 90 फीसदी लोगों को पहली डोज लग जाएगी। बाकी लोगों को नवंबर में कवरेज करने के बाद फिर सेकंड डोज पर ध्यान दिया जाएगा। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग इसी लक्ष्य को लेकर चल रहा है। नेक्स्ट ईयर की शुरुआत में वैक्सीन की दोनों डोज टागरेटेड लोगों को लग चुकी होगी।

हम अपने टारगेट से पीछे हैं। इसकी वजह से हमें पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिल रही है। हम लगातार मेगा कैंप लगा रहे हैं। इससे हम 46 लाख के टारगेट को जल्द से जल्द एचीव कर लेंगे। फिलहाल हम लखनऊ से पीछे हैं और अभी हमारे पास केवल अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने का लक्ष्य है।

डॉॅ तीरथ लाल

वैकसीनेशन प्रभारी, प्रयागराज

Posted By: Inextlive