फिर डराने लगा कोरोना का संक्रमण
- शनिवार को मिले 80 कोरोना पाजिटिव, एक की मौत व नौ लोगों ने दी कोरोना को मात
शहर में शनिवार को कोरोना बम फूटा। अचानक मरीजों की संख्या दोगुनी होकर 80 हो गई। मरीज की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में आ गया है। दो दिन बाद होली का त्योहार होने पर अधिकारियों को समझ नहीं आ रहा कि संक्रमण की रफ्तार पर कैसे काबू पाया जाए। उधर, सर्वाधिक केस शहर उत्तरी से आए हैं ऐसे में यहां पर रविवार को सघन जांच अभियान चलाए जाने की तैयारी की गई है। 45 से 80 हो गई संख्याशुक्रवार को शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 45 थी जो शनिवार को 80 हो गई। यह हाल होली से पहले की है। इसके अलावा नौ मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। एसआरएन हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। जबकि एक मरीज की मौत हुई है। उनका इलाज एसआरएन में चल रहा था।
दो दर्जन मरीजों के आने से दहशतबताया जा रहा है कि सर्वाधिक मरीज जिनकी संख्या दो दर्जन के आसपास है वह तेलियरगंज व गोविंदपुर एरिया से केंद्रों पर जांच कराने आए थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन इलाकों में रविवार को जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया है। अधिकारियों का कहना है कि अभी से मरीजों की पहचान कर उनका इलाज शुरू किया जाएगा जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
तैयार है कोटवा एल वन हास्पिटल मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोटवा एल वन हॉस्पिटल को तैयार कर दिया गया है। अधीक्षक डॉ। अमृतलाल यादव ने बताया कि हॉस्पिटल बिल्कुल तैयार है। अगर मरीज आते हैं तो उनको भर्ती कर इलाज किया जाएगा। यह हॉस्पिटल 60 बेड का है। होली पर जनता से अपील स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते केकेस को देखते हुए होली पर आम जनता से घर पर रहने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए लोगों को घर में रहकर त्योहार मनाना होगा। सामान्य होली की तरह गले मिलने और हाथ मिलाने से संक्रमण बढ़ सकता है। जिन एरिया में अधिक मरीज मिले हैं वहां जांच अभियान चलाया जाना है। होली पर लोगों को होशियार रहना होगा। कोरोना संक्रमण से बचाव जरूरी है। डॉ। प्रभाकर राय, सीएमओ प्रयागराज