प्रयागराज- जिले में कोरोना का ग्राफ धीमी गति से नीचे जा रहा है। शुक्रवार को एक दिन पहले के मुकाबले एक केस कम हो गया। चौबीस घंटे में महज 12 नए मामले सामने आए। वहीं 32 मरीजों को डिसचार्ज किया गया। जिसमें 30 संक्रमित होम आइसोलेशन पर और दो मरीज अस्पताल में भर्ती थे। शुक्रवार को एक भी संक्रमित की मौत की सूचना नहीं रही। कुल 7919 लोगों का सैंपल लिया गया।

पहुंचे युवा, लगी लाइन

शुक्रवार को वैक्सीनेशन सेंटर्स पर कोरोना टीका लगवाने वालों की लंबी लाइन लगी। खासकर युवाओं ने अपनी उपस्थिति अधिक संख्या में दर्ज कराई। बता दें कि सुबह से शाम तक कुल 9859 लोगों को वैक्सीन लगाई गई और इसमें से 9217 पहली डोज रही। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के पास कुल 45180 डोज बची हुई है जिसका यूज आने वाले दिनों में लाभार्थियों को लगाने में किया जाएगा।

कम पहुंची महिलाएं

एमएलएन मेडिकल कॉलेज में लगाए गए स्पेशल कैंप में शुक्रवार को कुल 75 महिलाओं ने वैक्सीन लगवाई। वहीं सिविल लाइंस व्यापार मंडल के कैंप में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 167 रही। अभिभावक स्पेशल कैंप में भी कुल मिलाकर 103 लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन कराया। जबकि यहां पर 400 वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था।

Posted By: Inextlive