कूलर के पानी में मिला दी नशीली दवा बेहोश होने पर साफ कर दिया घरललित नगर कालोनी में रहने वाले रेलकर्मी के परिवार के साथ हुई घटनाचोरों के हाईटेक अंदाज पर तमाम मूवीज तक बन चुकी हैं. मूवी सीक्वल 'धूमÓ में चोरी का शातिर अंदाज टेक्नोलॉजी के साथ जोड़कर पर्दे पर उतारा गया था. मूवीज में ऐसा सीन देखने वाले चोरों ने इससे भी एक कदम आगे बढ़कर काम कर दिखाया है. उन्होंने कूलर को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया. पानी में ऐसा कुछ मिलाया कि कुछ ही देर के भीतर पूरा परिवार नहरी नींद के आगोश में चला गया. इसके बाद उन्होंने पूरे घर को खंगाल डाला. गृह स्वामी के तकिये से नीचे से मोबाइल और पर्स तक समेट किया और किसी को हवा तक नहीं लगी. इस घटना की रिपोर्ट आनलाइन दर्ज करायी गयी है. लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं. रात डेढ़ बजे तक जग रहे थे


प्रयागराज (ब्यूरो)। नैनी में तैनात ललित नगर रेलवे कालोनी में रहने वाले रेलवे विभाग के सीनियर टेक्नीशियन मनीष श्रीवास्तव बताते हैं कि मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे तक वे लोग जग रहे थे। इसके बाद कब आंख लग गयी पता ही नहीं चला। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार सुबह सो कर उठे तो अजीब सा फील हो रहा था। आंख खुलने का नाम नहीं ले रही थी। जैसे तैसे पानी से धोने पर आंख खुली तो घर का नजारा देखकर दंग रह गया। आलमारी, बक्सा सब कुछ चोरों ने खाली कर दिया था। चोर नकदी, जेवरात व कीमती सामान तो ले ही गये, पर्स और मोबाइल भी नहीं छोड़ा।

इससे पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं
वह बताते हैं कि पर्स और मोबाइल को अपने तकिये के नीचे रखा था वह भी गायब हो गया। दूसरे कमरे में पत्नी बच्चों के साथ सो रही थीं, उन्हें भी कुछ पता नहीं चला। उन्होंने कहा कि कमरे से अजीब सी स्मेल आ रही थी। इसी से शक हो रहा है कि चोरों ने कूलर के पानी का इस्तेमाल करके इस घटना को अंजाम दिया है। वह बताते हैं कि घटना की सूचना पर आसपास के लोग जुटे तो बताया कि सात जुलाई तो भी चोरों ने इस मोहल्ले में दो घरों में हाथ साफ कर दिया था। गुरुवार को उन्होंने नया मोबाइल और सिम लेकर गूगल एकाउंट अपडेट किया तब जाकर वह किसी से बात कर सके। उनके मुताबिक पुलिस ने आनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह देकर भूल सी गयी है। चोरों का कुछ पता नहीं है।

Posted By: Inextlive