दुकान से सीमेंट और सरिया की चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश शुक्रवार को फूलपुर से हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए. चोरी की छिपाई गई सरिया को दोनों ट्रक में लादकर बेचने के लिए जाने की तैयारी में थे.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इस बीच मिली सूचना पर पुलिस पहुंची तो शातिरों ने टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। चोरों के कुछ साथी भागने में कामयाब रहे। बरामद की गई ट्रक में लदी हुई लोहे की सरिया चोरी की बताई गई। इनके पास से चाकू और अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शातिरों में एक का नाम बबलू उर्फ त्रिलोकी पुत्र विनोद कुमार यादव है। वह नई बाजार मूरादगंज कोतवाली जनपद जौनपुर का रहने वाला है। उसका साथी एजाज पठान उर्फ मोहम्मद उर्फ ताजू उर्फ रिजवान पुत्र सेराज निवासी नईगंज बाजार मुरादगंज थाना कोतवाली जौनपुर का है। पुलिस द्वारा इन दिनों को शातिर चोर बताया गया। पुलिस ने कहा कि इनके द्वार अंतरजनपदीय गैंग का संचालन किया जाता है। इस गैंग में कई और गुर्गे शामिल हैं।

शातिर चुनार से भाड़े पर जौनपुर सहित आदि जनपदों के लिए अपनी ट्रक से माल की ढुलाई करते हैं। माल उतारने के बाद ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रात में लोगों की दुकान से लोहे की सरिया और सीमेंट आदि चुराकर लाद लिया करते थे। लोग यह सोचते थे कि दुकान मालिक कहीं माल आर्डर पर भेजने के लिए लदवा रहा होगा। इसी तरह इनके लिए दस जनवरी को फूलपुर के सराय शेषपीर उर्फ सलमापुर निवासी हरिश्चिंद्र गुप्ता के बेटे राजेश कुमार की जय मां वैष्णो आर्यन ट्रेडर्स ग्राम कोड़ापुर से सरिया और सीमेंट की चोरी की गई थी।

कुतुबपुर में लालचंद्र ट्रेडर्स की दुकान से भी लोहे की सरिया ट्रक में लादकर चुराई गई थी। दो जनवरी को उमाकांत गुप्ता पुत्र प्रेमचंद्र गुप्ता निवासी सधनगंज बाजार थाना सोरांव की दुकान से सीमेंट और सरिया की चोरी किए थे। इसी रात गैंग के द्वारा झल्लू एण्ड मल्लू बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से भी सरिया चोरी करके रानी के तालाब फूलपुर के जंगल में छिपा दिए थे। शुक्रवार को गैंग चोरी का सारा माल ट्रक में लादकर बेचने के लिए ले जाने की फिराक में था। इसकी भनक लगने पर फूलपुर पुलिस घेराबंदी कर ली।

पुलिस टीम को देखते हुए शातिरों ने जवानों पर फायरिंग कर दिया। पुलिस के मुताबिक जवाबी कार्रवाई करते हुए उन दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके साथी भागने में कामयाब रहे। अभियुक्त बल्लू उर्फ त्रिलोकी के पास एक ट्रक है। इसी ट्रक से गैंग चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था। बल्लू उर्फ त्रिलोकी के खिलाफ जौनपुर, प्रयागराज एक दर्जन लूट और चोरी के आपराधिक केस दर्ज हैं। एजाज पठान के खिलाफ प्रयागराज में नौ व जौनपुर में एक मुकदमा दर्ज है।

मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त शातिर लुटेरे व चोर हैं। इनके खिलाफ विभिन्न जनपदों में कई लूट व चोरी के केस दर्ज हैं। यह व्यापारियों की दुकान से सरिया और सीमेंट चुराकर अपनी ट्रक से लेजाकर बेचा करते थे। गैंग के भागे हुए गुर्गों की तलाश की जा रही है।
यशपाल सिंह थाना प्रभारी फूलपुर

Posted By: Inextlive