करेली में चोरी का आरोपी गिरफ्तार
प्रयागराज ब्यूरो । महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा स्वामी कल्याणीनंद गिरी की शिष्या परी किन्नर के घर चोरी का खुलासा करेली पुलिस ने किया है। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को रसूलपुर स्लाटर हाउस से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से चोरी की पायल और नकद रुपया बरामद किया गया है। पुलिस को आरोपित को जेल भेज दिया है।
सदियापुर शास्त्रीनगर की रहने वाली परी किन्नर ने ३० दिसंबर को करेली पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के मुताबिक जौनपुर के कोढ़ा गांव का रहने वाला आशीष कुमार उनके घर पर खाना बनाने का काम करता था। पिछले कई महीने से उनके घर में चोरी हो रही थी। इसका शक आशीष पर हुआ तो उस पर नजर रखी जाने लगी। ३० दिसंबर को आशीष को चोरी करते हुए परी किन्नर ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान आशीष परी किन्नर को धक्का देकर भाग निकला। आशीष के भागने के बाद परी किन्नर ने अपनी आलमारी खोल कर देखा तो उसमें से २५० ग्राम चांदी की पायल और साठ हजार रुपये गायब था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया।
रसूलपुर से आरोपित गिरफ्तार
करेली थाने के दारोगा सचिनदेव वर्मा, सिपाही शिवम अग्रवाल, सिपाही विकास प्रताप और सिपाही युवराज सिंह को जानकारी मिली कि आरोपित आशीष कुमार रसूलपुर में स्लाटर हाउस के पास है। पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी गई पायल और ५७२० रुपये बरामद किया गया है।