फिर बढ़ी गलन से लोग हुए परेशान शाम को पसरा सन्नाटा मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड मौसम का मिजाज लोगों के समझ में नही आ रहा है. शनिवार तक मौसम सामान्य था लेकिन रविवार को फिर से गलन में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसकी वजह से शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया और लोग अपने घरों में दुबक गए. मौसम विभाग की माने तो अगले दो से तीन दिन तक गलन और ठंडी हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शनिवार को दिन का तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया जो रविवार को घटकर 19 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। 8 डिग्री पारा गिरने का असर साफ नजर आया। शाम होते ही ठंड सताने लगी। जो लोग बिना टोपी और मफलर के घर से निकले थे उन्हें ठंडी हवाओं ने बेचैन कर दिया। पहाड़ों पर बर्फबारी होने की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढऩे की संभावना जताई जा रही है। हालांकि मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दो से तीन दिन तक आसमान साफ रहेगा और कोहरा नही होगा। लेकिन गलन बरकरार रहेगी। इसके बाद मौसम सामान्य होने लगेगा।छुट्टी के लिए फोन घनघनाते रहे पैरेंट्स


उधर शनिवार तक कक्षा एक से आठ तक स्कूलों में ठंड के चलते अवकाश था। रविवार की शाम पैरेंट्स सोमवार को स्कूल खुलने के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश में लगे रहे। उन्होंने इसके लिए जान पहचान वालों को फोन लगाकर सूचना प्राप्त करनी चाही। हालांकि देर शाम तक प्रशासन की ओर से कोई आदेश जारी नही किया गया था। दिन में धूप भी खिल रही है। ऐसे में उम्मीद है कि सोमवार से स्कूल यथावत खोले जाएंगे। बता दें कि एक जनवरी से लगातार स्कूलों में अवकाश चल रहा है।

कपड़ा मार्केट को मौसम से आस

दूसरी ओर गर्म कपड़ों की मार्केट को अभी भी मौसम से आस है। कपड़ा व्यापारी सुशांत वर्मा ने कहा कि आने वाले तीन से चार दिन तक ठंड में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। अन्य कपड़ा व्यापारी दीपक सिंह ने बताया कि इस बार अच्छी मार्केट रही। एक बार और ठंड पड़ जाए तो बचा हुआ माल भी बिक जाएगा। जिससे उनका नुकसान नही होगा।

Posted By: Inextlive