शहर में रोग फैलने के डर से नगर निगम ने शुरू किया संचारी रोग नियंत्रण अभियानकंपनी बाग गेट से महापौर ने अभियान को दिखाई झंडी मौजूद रहे कई विभाग के अफसर

प्रयागराज (ब्यूरो)।ध्वस्त सफाई व्यवस्था के चलते हल्की सी बारिश में ही संचारी रोग के फैलने की आशंका से नगर निगम सहम गया है। गंदे नाले व नालियों एवं मोहल्लों में गंदगी से बारिश में खतरनाक मच्छरों के बढऩे की संभावना बढ़ गई है। इस बचाव को लेकर शुक्रवार सुबह कंपनी बाग पार्क गेट नंबर तीन से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की गई। महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। पूरे एक महीने 31 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान के पहले दिन निकाली गई रैली शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंची। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग से लेकर नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अभियान के तहत घर-घर दस्तक का दावा कितना पूरा होगा यह आने वाला वक्त बताएगा।

घर-घर दस्तक देगी टीम
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को इस अभियान का नोडल बनाया गया है। इस अभियान में नगर निगम सहित पंचायती राज, पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा विभाग, दिव्यांग जन कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, सूचना विभाग शामिल हैं। इस अभियान की सफलता का दायित्व इन्हीं विभागों के अफसरों पर हैं। अभियान के दौरान साफ सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने, फागिंग आदि कार्य किए जाएंगे। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। हर व्यक्ति लोगों को जागरूक करने के लिए आशा कार्यकत्री व आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित अन्य विभागीय कर्मचारी घर-घर दस्तक देंगी। यह टीम लोगों को आसपास पास जमा हुआ पानी और गंदगी में उत्पन्न होने वाले मच्छरों से बचाव के तरीके बताएगी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि बारिश में जगह-जगह भले गंदे पानी व गंदगी में मलेरिया, फाइलेरिया और डेंगू जैसे मच्छर उत्पन्न होते हैं। इस लिए घर के आसपास सफाई पर विशेष ध्यान दें। थोड़ी सी लापरवाही लोगों बड़ी मुसीबत में डाल सकती है।

बाक्स

संचारी रोग से बचाव के आठ मंत्र
01
जेई के टीके दो साल तक के बच्चों को नियमित रूप से लगवाएं
02
घरों के आसपास साफ सफाई पर हर व्यक्ति विशेष ध्यान दें
03
घरों में स्वच्छ पेयजल ही रखें, पानी जमा नहीं होने दें
05
हैंडपम्प व सप्लाई पाइप की टोटी के पास पानी जमा नहीं होने दें
06
कुपोषित बच्चों के खान पान पर विशेष ध्यान दें, मच्छरदानी लगाएं
07
बारिश में नहीं भीगें और रोजाना स्वच्छ पानी से स्नान जरूर करें
08
स्कूलों में भी शिक्षक व जिम्मेदार साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें
बाक्स
डेंगू पर रोक लगाएंगी गंबोजिया मछलियां
मलेरिया और डेगू से बचाव के लिए तालाबों में गंबोजिया मछलियों को छोड़ा जाएगा। यह मेयर गणेश केसरवानी ने शनिवार को कही। वह विशेष अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दूसरे चरण के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे। तीस जुलाई तक चलने वाले अभियान के तहत विभागों की ओर से साफ-सफाई व फॉगिंग सहित अन्य कार्य कराए जाएंग.े

Posted By: Inextlive