ठंड में इंतजार है बहुत भारी
प्रयागराज ब्यूरो । ललितेंद्र बहादुर सिंह झूंसी के रहने वाले हैं। गुरुवार को ललितेंद्र की पत्नी सुषमा सिंह टाटानगर से जम्मूतवी एक्सप्रेस से प्रयागराज आ रही थीं। ललितेंद्र अपनी पत्नी को लेने जंक्शन पहुंच गए। पता चला कि ट्रेन लेट हो गई है। ललितेंद्र दो घंटा ट्रेन के आने का इंतजार जंक्शन पर करते रहे। दो घंटा विलंब से ट्रेन जंक्शन पर पहुंची तो उन्होंने अपनी पत्नी को रीसिव किया। ये हाल केवल ललितेंद्र का नहीं है। कोहरे ने सभी ट्रेनों को लेट कर दिया है। हाल ये है कि ट्रेनें कई कई घंटा विलंब से चल रही हैं।
ठंड और ट्रेन लेट
गुरुवार को प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म तीन पर यात्रियों की भारी भीड़ थी। पता चला कि यात्री जम्मूतवी एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे हैं। कानुपर के रहने वाले नवीनत सिंह मैक्स हॉस्पिटल में सीनियर अफसर हैं। उन्हें जरुरी काम से कानपुर जाना था। वह प्रयागराज विजिट पर आए थे। जंक्शन पहुंचे तो पता चला कि जम्मूतवी एक्सप्रेस दो घंटा लेट है। इसी तरह झूंसी के रहने वाले सीताराम मिश्रा परिवार के साथ वैष्णो देवी की यात्रा पर निकले थे। जंक्शन पहुंचे तो जानकारी मिली कि ट्रेन लेट चल रही है। दो घंटा इंतजार के बाद सवा बारह बजे ट्रेन पहुंची। जौनपुर के रहने वाले शक्तिप्रकाश पानीपत में प्राइवेट नौकरी करते हैं। शुक्रवार को उन्हें ड्यूटी पर पहुंचना था। उनका रिजर्वेशन जम्मूतवी एक्सप्रेस से था। ट्रेन यहीं पर दो घंटा विलंब से चल रही थी, ऐसे में पानी पत समय से पहुंच पाना उन्हें मुश्किल लग रहा था, मगर रिजर्वेशन की वजह से उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था। ऐसे में वह ट्रेन का इंतजार करते रहे।
मौसम की खराबी की वजह से गुरुवार को बमरौली एयरपोर्ट से जाने वाली सभी फ्लाइटें कैंसिल रहीं। वहीं मौसम को देखते हुए शुक्रवार को भी एडवांस में सभी फ्लाइटों को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है।
मौसम की खराबी की वजह से विजिविल्टी बेहद कम हो गई है। जिसकी वजह से गुरुवार को सभी फ्लाइट कैंसिल रही। शुक्रवार को भी सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है।
चंद्रकांत, मैनेजर इंडिगो एयर