झूंसी के सरायतकी स्थित एक मकान से लाखों की ज्वैलरी व गृहस्थी कर दिए पार

PRAYAGRAJ: चोर झूंसी में गमजदा लोगों के घर को भी नहीं छोड़े। पिता से दुखी लोग क्रिया कर्म के लिए गांव चले गए थे। झूंसी के सरायतकी स्थित मकान में ताला बंद था। इस मकान में घुसे चोर लाखों की ज्वैलरी व अन्य सामान समेट ले गए। मकान मालिक परिवार संग लौटा तो उसे चोरी की जानकारी हुई।

हरीपुर आसेपुर में है पैतृक घर

दीपक पांडेय झूंसी के सरायतकी में मकान बनवा कर परिवार के साथ रहते थे। बताते हैं कि 27 अप्रैल को उनके पिता श्यामनाथ पांडेय की डेथ हो गई। पिता के मौत की खबर सुनकर वह परिवार संग गांव हरीपुर आसेपुर चले गए। जब नौ मई को लौटे तो गेट का सहित घर के अंदर कमरों के दरवाजा का भी ताला टूटा हुआ था। आलमारी और संदूक में रखे नकद रुपये और आभूषण गायब थे। चोरी की सूचना आसपास के लोगों को हुई तो भीड़ जुट गई। आनन फानन दीपक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पिता के इलाज के लिए रखे करीब ढाई लाख रुपये नकद, मां, बहन और पत्नी के लाखों के आभूषण उठा ले गए हैं।

तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोरों की तलाश की जा रही है। चोरी कब हुई इस बात की कोई पुख्ता जानकारी किसी को नहीं है।

शमशेर बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक झूंसी

Posted By: Inextlive