एयरपोर्ट के आसपास लगेगी निर्माण पर रोक चौड़ी होंगी शहर की सड़केंआने वाले समय में मेला प्राधिकरण और पीडीए कई नए बदलाव करने जा रहा है. सबसे पहले संगम एरिया में फूड कोर्ट के साथ फन जोन का निर्माण किया जाएगा. जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को खाने पीने के साथ तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें. इसके अलावा शहर के विकास के लिए भी कई जरूरी कदम उठाए जाएंगे.


प्रयागराज (ब्यूरो)। संगम तट को देशी विदेशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं के सजाने की तैयारी चल रही है। यहां पर मेला प्राधिकरण ब्रांडेड कंपनियों से करार कर फूड कोर्ट बनाने जा रहा है। साथ ही यहां पर प्रसिद्ध दुकानों के भी स्टाल लगाए जाएंगे। आने वाले बच्चों के लिए फन जोन भी बनाया जाएगा। जहां झूले सहित खेलने के तमाम साधन होंगे। इसके अलावा वेबसाइट बनाकर उसके जरिए नौका विहार की बुकिंग की जाएगी। इस वेबसाइट पर नाव और नाविक की जानकारी के साथ नाव का साइज और इस पर बैठने वालों की कुल संख्या निर्धारित की जाएगी। फूड कोर्ट और फन जोन का निर्माण अस्थाई होगा और जुलाई, अगस्त और सितंबर में बाढ़ आने की संभावना के चलते इन निर्माणों को हटा दिया जाएगा। यह व्यवस्था पूरी तरह से फ्लोटिंग होगी।इनर रिंग रोड बनाने की तैयारी


शनिवार को मेला प्राधिकरण सभागार में मीडिया के साथ अनौपचारिक मुलाकात में पीडीए वीसी व मेलाधिकारी अरविंद चौहान ने कहा कि शहर का डेवलपमेंट नैनी, झलवा, फाफामऊ की ओर हो रहा है। हमारा फोकस एरिया यही है। हम चाहते हैं कि संगम आने वाले श्रद्धालुओं को इनर रिंग रोड के जरिए सीधे संगम तक लाया जा सके। उनके आने जाने से शहर के ट्रैफिक को कोई भी असर न हो।

सड़कों का चौड़ीकरण आवश्यकउन्होंने कहा कि शहर की सड़कों को चौड़ीकरण होना जरूरी है। क्योंकि मास्टर प्लान पुराना है और इसमें बदलाव जरूरी है। शहर की आबादी और वाहन दोनों बढ़ गए हैं। ऐसे मे स्मार्ट सिटी की सड़कों का चौड़ा होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के आसपास एक निश्चित एरिया में निर्माण पर रोक लगाने की तैयारी है। जिससे हवाई जहाज सुरक्षित उड़ान भर सकें। एक निश्चित बाउंड्री से पहले कोई निर्माण नही हो सकेगा।शुरू हो सकता है त्रिवेणी महोत्सवपत्रकारों के सवाल पर मेला अधिकारी ने कहा कि त्रिवेणी महोत्सव को पुन: शुरू कराने की कोशिश की जाएगी। पत्रकारों ने कहा कि पिछले कुछ सालों से इसका आयोजन बंद हो गया है। जबकि यह शहर के लोगों के लिए लोकप्रिय कार्यक्रम था। प्रशासन चाहे तो इसे दोबारा शुरू कराया जा सकता है।

Posted By: Inextlive