- चुनाव के मद्देनजर कार्रवाई का प्लान तैयार कर रही पुलिस - कइयों पर अब तक नहीं हुई गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की तैयारी विधान सभा चुनाव को लेकर पुलिस अपराधियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट समेत अन्य कार्रवाई जनपद के सभी थानों में की जा रही है. वहीं खुलेआम घूम रहे कुछ शातिर अपराधी बचे हुये हैं. जिस पर पुलिस जल्द ही कार्रवाई की तैयारी बना रही है. बंद पड़ी हिस्ट्रीशीटरों की फाइलें भी खोली जा रही हैं. धूमनगंज थाने की पुलिस अब जीसान उर्फ फर्जी दरोगा व अन्य पर कार्रवाई का प्लान तैयार कर रही है. क्योंकि इनपर कार्रवाई ठंडे बस्ते में पड़ी थी. इनके अलावा पुलिस करेली पूरामुफ्ती और कर्नलगंज क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे शातिर कई अन्य अपराधी के खिलाफ गुण्डा एक्ट की करने का मूड बना ली है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर पुलिस आगामी विधान सभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। यहां तक पुलिस मारपीट मामले के मामलों में भी चुनाव को देखते हुए गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने कहा था कि जीशान व उसके भाई की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी और उसके खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन धूमनगंज पुलिस अब तक लापरवाह बनी हुई है। अब चुनाव आते ही पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई। इनके अलावा पुलिस दिलीप मिश्रा गैंग से जुटे अन्य सदस्य जो अब तक कई मुकदमे दर्ज के बाद भी गुण्डा एक्ट की कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा झूंसी क्षेत्र के एक शातिर बदमाश के साथियों की भी कार्रवाई के लिए फाइल अधिकारियों ने मंगवाई है।

Posted By: Inextlive