वेबिनार में पार्षद व पब्लिक ने रखी बात, मेयर का मिला भरोसा
- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से आयोजित हुआ वेबिनार, मेयर अभिलाषा गुप्ता सहित कई एरिया के पार्षद हुए शामिल
- कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए पब्लिक भी हुई कनेक्ट, नाले की सफाई आदि मुद्दों पर रखी बात दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से वर्चुअल वेबिनार का आयोजन रविवार को किया गया। इस दौरान अलग-अलग एरिया के पार्षद व स्थानीय पब्लिक भी शामिल हुई। वेबिनार में शामिल महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि यदि पब्लिक को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह वाट्सएप, फेसबुक पर दें या दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को बतायें। निश्चित तौर पर प्रॉब्लम साल्व की जायेगी। इस दौरान पार्षदों ने अपनी बात रखी तो दूसरी ओर बुद्धिजीवी समाज से जुडे़ लोगों ने मेयर व पार्षद से सीधे सवाल-जवाब किया। जलभराव की समस्या जल्द करायें दूरवार्ड नंबर 20 शिवकुटी के पार्षद कमलेश तिवारी ने बताया कि नाले की सफाई का काम इस एरिया में 70 परसेंट तक हो गया है। वहीं वेबिनार के जरिये मेयर से निवेदन किया कि अपट्रान चौराहे से कोयलाकाड़ी जाने वाले कच्चे नाले का निर्माण जल्द शुरू हो सके ताकि यहां पर होने वाली जलभराव से लेकर अन्य समस्या न हो। वहीं नारायणी आश्रम से अपट्रान चौराहे तक बारिश के दौरान जलभराव होता है। इसके लिए जल्द से जल्द काम शुरू कराने के लिए कहा, ताकि बारिश शुरू होने से पहले यहां जलभराव की समस्या खत्म हो सके।
नाली जाम की समस्या हो खत्म पार्षद अल्पना निषाद, दारागंज कार्यकारिणी सदस्य नगर निगम, प्रयागराज व शहर अध्यक्ष महिला कांग्रेस प्रयागराज ने कहा कि दारागंज मछलीमंडी चौराहे का नाला व इसकी बाउण्ड्री वॉल बहुत ही जर्जर है, जिससे किसी हादसे के होने की आशंका बनी रहती है। इस नाले का नव निर्माण व जाली से ढकने की आवश्यकता है। वहीं उन्होंने दारागंज नरसिंह मंदिर की गली में आए दिन सीवर ओवर फ्लो व नाली जाम से जनता परेशान है। कई वर्षो से बार-बार गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के उच्च अधिकारियों से कहने पर भी समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो रहा है। इस गली का भी बुरा हाल है। जल्द से जल्द बनने की आवश्यकता है। निरीक्षक के देखरेख में हो नाले की सफाईआनंद घिल्डियाल, वरिष्ठ पार्षद, कर्नलगंज ने अपनी बात रखते हुए कहा कि नाला सफाई का कार्य यदि सफाई निरीक्षक की देखरेख में हो तो बहुत अच्छा आउटपुट निकलेगा, क्योकि ज्यादातर कार्य नगर निगम की मशीन फासी मशीन, जेसीबी, रोबोट, डम्फर आदि से नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा होता है। अन्त में पार्षद ने अपने पन्नालाल रोड, दरभंगा, बाबा जी का बाग होते हुए दयानंद मार्ग पर अशोक खरे एडवोकेट की ओर निकलने वाले नाले जो घनी आबादी के बीचो बीच बना है, उसको ढकने का आग्रह किया। जिस पर महापौर ने कहा कि आप प्रस्ताव भेजे उसे स्वीकार करके नाला ढकवाया जायेगा।
कच्चे नाले को बनाया जाय पक्का तेलियरगंज पार्षद रंजन कुमार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि नाले की सफाई तो हो रही है, पर समस्या यह है कि इस वार्ड के चार नाले कच्चे हैं, यदि इन नालों को पक्का कर दिया जाय तो सफाई के बाद ज्यादा टिकाऊ होगा। वहीं स्टेट लैण्ड की जमीन है काफी खाली है, इन जमीनों पर पार्क बना दिया जाय ताकि सुबह शाम लोग वहां वाकिंग करने के साथ हरेभरे स्वच्छ वातावरण में सांस ले सके। इन विषयों को लेकर डीएम व नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया गया है। नाले से हटाया जाय अतिक्रमणअमरजीत सिंह, पार्षद, प्रीतम नगर ने वेबिनार में बताया कि हमारे क्षेत्र में करीब तीन से अधिक नाले हैं, इन नालों में सफाई को लेकर काम शुरू हो चुका है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक यहां सफाई पूरी तरह से हो जायेगी, पर असल में समस्या तब आती है। जब नाले के ऊपर जिन लोगों ने कब्जा कर रखा है वहां पर नाले की सफाई कैसे की जाय। महापौर से निवेदन है कि गोकुल आवास में बरसात में जलभराव हो जाता है। उसका मेन कारण शुभि गैस एजेंसी से लेकर यूको बैंक तक नाले का अतिक्रमण है।
रोड बन जाय तो जलभराव हो जायेगा खत्म दीपक कुमार कुशवाहा, पार्षद, हरवारा ने कहा कि मेरे वार्ड में चकमीरा पट्टी भी आता है जहां कुछ वर्षो पहले यहां नाव तक चलानी पड़ी थी। बरसात के पानी से जलभराव के कारण महापौर जी के प्रयास से अब यहां की स्थिति अच्छी है पर डूडा की आधी बची हुई राशि भी अगर जल्द से जल्द रिलीज हो जाए तो चकमीरापट्टी की बची हुई सड़के भी बन जाए तो जलभराव की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाए सिटी के विकास और समस्याओं को उठाने में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट का प्रयास सराहनीय है। आज वर्चुअल संवाद में नाला सफाई को लेकर पार्षदगणों द्वारा कराये जा रहे कार्यो पर सकारात्मक चर्चा हुई। चर्चा में आए सुझाव को अमल में लाने का प्रयास किया जायेगा। अभिलाषा गुप्ता नंदी, मेयर, नगर निगम प्रयागराज- महावीर घाट से लेकर सीताराम घाट तक यदि लाइट की व्यवस्था कर दी जाय तो वहां स्नान करने वालों के लिए सुविधा जनक होगा।
राजमणि मिश्रा, रिटायर्ड डिप्टी एसपी, शिवकुटी - दैनिक जागरण आई नेक्स्ट का शुक्रिया जो कोविड काल में इस वेबिनार के जरिये पब्लिक को अपनी बात रखने का मौका मिला। उम्मीद करते है कि सलोरी एरिया में सीवर लाइन की ओवर फ्लो होने की समस्या अब जल्द साल्व होगी देवेंद्र मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता, सलोरी अब उम्मीद है कि प्रीतम नगर एरिया में जो नालों के ऊपर कब्जे हुए हैं। उसे हटाया जायेगा, ताकि नाले की सफाई ठीक से हो सकेगी और वॉटर लॉकिंग की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाय। धनंजय सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष, मुंडेरा अभी इस एरिया में नाले की सफाई नहीं हुई है, पार्षद ने जानकारी दी है कि जल्द नाले की सफाई इस एरिया में भी होना शुरू होगी। उम्मीद है कि नाले की सफाई हो जाने के बारिश में रोड रोड पर जलभराव नहीं होगा। कार्तिक श्रीवास्तव, प्रीतम नगर तेलियरगंज लखनऊ मार्ग के दोनो तरफ के नाले का पानी शंकरघाट के नाली में मिला दिया जाता है, पर बरसात के दौरान यह पानी लोगों के घरों में जाता है। अमित यादव, तेलियरगंज