अपना व्यापार बढ़ाने के लिए व्यापारियों को खुद आगे आना होगा. अधिकारियों का कहना है कि सड़कों से अतिक्रमण हटेगा और जाम से मुक्ति मिलेगी तभी व्यापार बढ़ेगा. इसलिए कारोबारी इसके लिए खुद ही आगे कदम बढ़ाएं. हादसों पर अंकुश पार्किंग अवैध वाहन स्टैंड वेंडिंग जोन समेत अन्य विषयों पर व्यापारियों के सुझावों व शिकायतों पर व्यापक चर्चा भी की गई.


प्रयागराज (ब्यूरो)। आयुक्त कार्यालय के त्रिवेणी सभागार में गुरुवार को सड़क सुरक्षा के संबंध में हुई बैठक में व्यापारियों की ओर से जाम की समस्या से निपटने के लिए सीएवी इंटर कालेज के पास फूड जोन बनाने, जीजीआइसी के पास पार्किंग स्थल बनाने, राजापुर में सब्जी एवं फल की दुकानों को मंडी में लगाने, सड़कों पर खराब पड़े टेलीफोन व बिजली के पोल हटाने का सुझाव दिया गया। मंडलायुक्त संजय गोयल ने कहा कि बिना व्यापारियों का पक्ष सुने, एकतरफा कार्रवाई नहीं की जाएगी। कारोबारियों को अपने शहर को अतिक्रमण मुक्त, जाम मुक्त एवं स्वच्छ बनाना है। कहा कि हर क्षेत्र की अलग-अलग समस्याएं है। व्यापार मंडल की प्रमुख संस्थाएं डीएम को पत्र देकर सुझाव दें। कहा कि शहर में कई जगहों वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। जाम की समस्या से निपटने के लिए ई-रिक्शा व आटो-टेंपो शहर में कहां और कितनी संख्या में चलेंगे, इसकी कार्ययोजना तैयार हो रही है। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि अपने निर्धारित स्थान तक ही अपनी दुकानों को रखें, आगे बढ़ाकर सड़कों पर अतिक्रमण न करें। बाजारों में जाम से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा पार्किंग की कार्ययोजना तैयार हो रही है। रोड पटरी पर न करें कब्जा
एडीजी प्रेम प्रकाश ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त और जाम मुक्त की मुहिम में व्यापारी अपना पूरा सहयोग दें। खुद अनुशासित होकर दूसरे व्यापारियों को भी अनुशासित होने के लिए प्रेरित करें। पैदल आने-जाने वालों के लिए रोड पटरी पर कत्तई कब्जा न करें। बैठक में आइजी डा.राकेश कुमार सिंह, डीएम संजय कुमार खत्री, एसएसपी अजय कुमार, नगर आयुक्त रवि रंजन, पीडीए वीसी अरविंद कुमार चौहान ने भी सहयोग का आह्वान किया। प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा, शाहगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल, विनोद चंद्र दुबे, गोपालबाबू जायसवाल, राना चावला, सुशील खरबंदा भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive