तीन सदस्यीय कमेटी करेगी मेधावियों का चयन
कोरोना संक्रमण के बीच इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने भविष्य को लेकर शुरू की तैयारी
23 सितंबर को होने वाले कन्वोकेशन के लिए गठित की गई कमेटी prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के बीच जहां लोगों में डर भरा है। वहीं सकारात्मक सोच के साथ फ्यूचर के लिए प्रयास भी शुरू होने लगे है। महामारी के संक्रमण के बीच इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने ऐसे ही सकारात्मक सोच को बढ़ाने के लिए 23 सितंबर को शैक्षिक सत्र 2020-21 के होने वाले कन्वोकेशन की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। इसी दिन यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस भी है। ऐसे में कन्वोकेशन के आयोजन की प्लानिंग अभी से शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक इस बात का फैसला नहीं हो सका है कि इस बार कन्वोकेशन का आयोजन ऑनलाइन होगा या आफलाइन। ये फैसला आयोजन के समय कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखकर लिया जाएगा। प्रो। वंदना सिंह बनायी गईं अध्यक्षकन्वोकेशन के दौरान मेधावियों को मेडल दिए जाने है। ऐसे में मेडल के लिए मेधावियों का चयन करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। ये कमेटी विभिन्न मेडल के लिए उचित मेधावियों का चयन करेगी। इसके बाद उसे यूनिवर्सिटी के सामने रखेगी। कमेटी के गठन का निर्णय कुलपति प्रो। संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सभी डीन और एचओडी के साथ हुई ऑनलाइन मीटिंग में लिया गया। इसके लिए रजिस्ट्रार प्रो। एनके शुक्ला की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया था। कुलपति के निर्देश पर बनी तीन सदस्यीय कमेटी में कमेस्ट्री डिपार्टमेंट की प्रो। वंदना सिंह को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि उसके मेम्बर के रूप में इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के प्रो। आशीष खरे एवं कामर्स डिपार्टमेंट के प्रो। आरके सिंह को चुना गया है। कमेटी यूनिवर्सिटी के सभी डिपार्टमेंट के मेधावियों का चयन अलग-अलग मेडल के लिए करेगी।
मेधावियों के चयन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई हैं। कमेस्ट्री डिपार्टमेंट की प्रो। वंदना सिंह को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। डॉ। जया कपूर पीआरओ, इविवि