मोबाइल चोरी में गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए ले जा रही थी नैनी पुलिस

PRAYAGRAJ: कस्टडी से भागे मोबाइल चोर अजय सिंह गौड़ को नैनी पुलिस ने फिर पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद बुधवार को वह मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। रास्ते में पुलिस को झांसा देकर वह भाग निकला। खबर अफसरों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। चारों तरफ पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। फिर वह पुलिस के चंगुल में आ गया। शातिर चोर को पुलिस ने जेल भेज दिया।

सहडौल जिले का है निवासी

नैनी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में मालूम चला था कि वह शातिर मोबाइल चोर है। उसके पास से चोरी के मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस को अपना नाम अजय सिंह गौड़ निवासी बालसागर देनाउनद थाना बादसागर जिला सहडौल बताया था। बताते हैं कि बुधवार को नैनी पुलिस उसे मेडिकल के लिए ले जा रही थी। सुरक्षा में सिपाही उसके साथ लगाए गए थे। रास्ते में वह सिपाहियों को झांसा देकर भाग निकला। यह बात अफसरों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। चारों तरफ चेकिंग लगा दी गई। अधिकारी से लेकर पुलिस तक उसकी तलाश में जुट गई। काफी प्रयास के बाद उसे फिर नैनी पुलिस गोसाई तालाब चाका के पास से गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तारी व मेडिकल के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त मेडिकल के बाद जेल भेज दिया गया है। मोबाइल चोरी में उसे गिरफ्तार किया गया था। कस्टडी से भागने जैसी कोई बात नहीं है।

सुनील बाजपेयी, इंस्पेक्टर नैनी

Posted By: Inextlive