पावर कट और लो वोल्टेज से परेशान हैं राजापुर के व्यापारीतारों का मकडज़ाल से अक्सर होती है फाल्ट इनवर्टर के सहारे चलानी पड़ती है दुकानईद के साथ लगन का सीजन चल रहा है. दूसरे शब्दों में बिजनेस के लिए अच्छी आप्च्र्युनिटी का टाइम है. दिन में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस या उससे भी ऊपर चला जाता है. इसके चलते दिन में पब्लिक आती नहीं. शाम को तीन से चार घंटे ही बिक्री का समय होता है लेकिन तभी लाइट चली जाती है. ऐसे में जो ग्राहक बाजार में आने वाले होते हैं वह भी गायब हो जाते हैं. यह हालात राजापुर मार्केट का है. कटरा और सिविल लाइंस से पुरानी यह मार्केट वर्तमान में बिजली व्यवस्था पर शर्मसार है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दुकानदारों का कहना है कि सुबह से शाम तक रोजाना औसतन चार घंटे से अधिक कटौती होती है। अक्सर शाम को छह बजे के बाद लाइट गुल हो जाती है। कारण फाल्ट बताया जाता है और फाल्ट का कारण तारों का मकडज़ाल बताया जाता है। इसी चक्कर में लो वोल्टेज की समस्या भी आती है। इससे सबसे ज्यादा नुकसान रेस्टोरेंट व्यापारियों को हो रहा है। उनका कहना है कि वोल्टेज कम होने से फ्रीजर में रखे सामान खराब होने लगते हैं। एक बार इनके गर्म हो जाने के बाद इनमें सुधार नही होता है।

अधिकारियों से मिलकर लगाई है गुहार
राजापुर के स्थानीय व्यापार मंडल का कहना है कि आए दिन होने वाली फाल्ट और लो वोल्टेज की समस्या के पीछे खंभों पर तारों का जाल और लटकता तारों का गुच्छा है। व्यापारियों का कहना है कि हमने बिजली विभाग को एक पत्र देकर इन तारों को ठीक कराने की मांग की है। जिससे इस पुरानी और ऐतिहासिक बाजार का सौंदर्यीकरण को बढ़ावा मिल सके। साथ ही बिजली की परेशानी से निजात भी मिल जाएगी। इस बाजार में कुल 350 दुकाने हैं। इनमें से 200 दुकान व्यापार मंडल में शामिल हैं।

लाइट जाने की समस्या में इजाफा हुआ है। पिछले कुछ सालों बाद ऐसी समस्या पैदा हुई है। हमारा कहना है कि रोस्टर के हिसाब से कटौती करिए। लेकिन अघोषित कटौती से हमारा काफी नुकसान हो रहा है।
उत्तम केसरवानी कोषाध्यक्ष, राजापुर व्यापार मंडल

लो वोल्टेज और कटौती की समस्या बढ़ गई है। रेस्टोरेंट चलाने वालों को इसस दिक्कत है। उनका रोजाना सामान खराब हो रहा है। जो उपकरण कम वोल्टेज से खराब हो जाते हैं उनकी मरम्मत में काफी पैसा खर्च होता है।
रोहित केसरवानी सचिव, राजापुर व्यापार मंडल

लाइट जाने के बाद दिए गए हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करने पर वह लगातार बिजी बताता है। इससे हम अपनी बात नहीं रख पाते हैं। जो तार लटक रहे हैं उनको ठीक करा करा दिया तो फाल्ट की समस्या काफी हद तक हो जाएगी।
सतीश कुमार बर्तन व्यापारी

पिछले कुछ सालों से पावर कट और लो वोल्टेज की समस्या कम हो गई थी। इस साल अचानक यह सामने आ गई है। विभाग इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है। कई दुकानदार इनवर्टर के भरोसे अपना बिजनेस कर रहे हैं।
कृष्ण कुमार केसरवानी जनरल स्टोर व्यापारी

Posted By: Inextlive