हंडिया में लेखपाल की पिटाई के विरोध में लेखपालों ने थाना दिवस का किया बहिष्कार


प्रयागराज ब्यूरो । तहसील हंडिया के लेखपाल प्रेमचंद्र पटेल की बहरिया थाने के दारोगा विवेक यादव द्वारा पिटाई के विरोध में शनिवार को एकजुट होकर लेखपालों ने थाना दिवस का बहिष्कार किया। अन्य सभी थानों पर लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सागर ने बताया कि सैकड़ों लेखपालों द्वारा थाना बहरिया में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया$।मौके पर एसडीएम को भेजा
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने एसडीएम सौरभ भट्ट को भेजा$। फिर एसीपी फूलपुर भी पहुंचे$। एसीपी ने लेखपाल प्रेमचंद्र व दारोगा विवेक यादव को तलब किया$। इसके बाद थाना प्रभारी ने माफी मांगी$। लेखपालों ने मांग की इस मामले की एसडीएम व एसीपी की कमेटी जांच करें और दोषी के खिलाफ कार्रवाई कराए$। लेखपाल संघ ने एक हफ्ते का समय देते हुए अपना विरोध प्रदर्शन तब तक के लिए स्थगित कर दिया है! जिला मंत्री अवनीश पांडेय ने बताया कि यदि एक सप्ताह में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी$। लेखपाल विकास ङ्क्षसह, योगेंद्र ङ्क्षसह, शारदा पांडेय, यतेंद्र त्रिपाठी, अजय तिवारी, अरङ्क्षवद यादव, अनूप श्रीवास्तव, शफीक अहमद, रामबाबू आर्य, नसीम अहमद, सुरेश चौरसिया मौजूद रहे$।

Posted By: Inextlive