लाइट एण्ड साउंड का यह शो केवल 45 मिनट का होगा

प्रयागराज (ब्यूरो)।लाइट एण्ड साउंड का यह शो केवल 45 मिनट का होगा। इसे चौबीस घंटे में सिर्फ एक शिफ्ट चलाया जाएगा। शाम बजे से सिस्टम शुरू होगा और सात बजकर 45 मिनट पर शो समाप्त हो जाएगा। यही शो सर्दियों के दिनों में शाम छह बजे से शुरू चलेगा। इसकी टाइमिंग मौसम और समय के हिसाब से चेंज की जाएगी। ताकि लोगों को बहुत दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। फिल्मों के एक्टर आशीष विद्यार्थी की आवाज में फिलहाल रविवार को चलाई जाने वाली मूवी को तैयार किया गया है। मूवी में प्रयागराज के इतिहास और यहां की पौराणिकता के साथ शहीद चंद्र शेखर आजाद के जीवन का वीडियो एक्टर आशीष की आवाज में पानी के पर्दे पर चलाई जाएगी। बताया गया कि यह वही आशीष विद्यार्थी हैं जिन्हों ने कई फिल्मों में विलेन का रोल प्ले की है।


ऑनलाइन व ऑनलाइन मिलेगा टिकट
दर्शकों को टिकट बुक करने के लिए लोगों को बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है।
शहीद चंद्र शेखर आजाद पार्क कि किसी भी टिकट काउंटर से लाइट एण्ड साउंड का टिकट निर्धारित शुल्क जमा करके ले सकते हैं।
यदि यहां किन्हीं कारणों से टिकट नहीं लिए तो अंदर लाइट एण्ड साउंड सिस्टम की बाउंड्री गेट पर टिकट खरीद सकते हैं।
काउंटर पर लाइन लगाने से बचना चाहते हैं तो घर बैठक टिकट ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा है।
इसके लिए आप को बुक माई-शो गूगल पर सर्च करके टिकट बुक कर सकते हैं। रुपये भी यहीं आनलाइन पेमेंट हो जाएंगे।
इसके बाद मोबाइल पर आने वाले मैसेज को लेकर आप आराम से लाइट एण्ड साउंड का शो देख सकते हैं।

लाइट एण्ड साउंड का यह सेट-अप पूरे प्रदेश में पांच से छह स्थानों पर लगाया गया है। इसी में एक प्रयागराज का यह कंपनी बाग भी शामिल है। यह जिले के लोगों के लिए एक नई चीज होगी। शुल्क इस लिए लगाया गया है कि व्यवस्था को लंबे समय तक चलाया जा सके।
डीडी शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर पैन इंटेलीकॉम

Posted By: Inextlive