सातवें शख्स का भी बिसरा हुआ प्रिजर्व
हंडिया के अमोरा गांव में शराब से दम तोड़ने वाले वृद्ध की बॉडी का शनिवार को हुआ पोस्टमार्टम
शराब का एक सौदागर गिरफ्तार, हंडिया पुलिस ने एक दर्जन लोगों को लिया हिरासत मेंPRAYAGRAJ: हंडिया के अमोरा गांव में शुक्रवार को दम तोड़ने वाले रामानन्द भारतीया (60) की बॉडी का शनिवार को पोस्टमार्टम हुआ। डॉक्टरों द्वारा इसका बिसरा प्रिजर्व किया गया। यानी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। इसके पूर्व कराए गए छह लोगों की बॉडी का भी बिसरा प्रिजर्व किया गया था। एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट गांव की रंगीला देवी व लाल बाबू की हालत देर शाम तक गंभीर बनी हुई थी। गंगापार के हंडिया इलाके में शराब को लेकर पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। दोपहर बाद चार बजे तक चलाए गए अभियान में इंद्रपाल गिरफ्तार किया गया। इसके पास से दर्जनों शीशी शराब बरामद व शराब बनाने के उपकरण पुलिस को मिले हैं। प्रकाश में आए एक दर्जन शराब के सौदागरों को पूछताछ के लिए हंडिया पुलिस ने हिरासत में लिया है।
हर सस्पेक्टेड घर-घर में हुई तलाशीगिरफ्तार किए गए इंद्रपाल से पूछताछ में पुलिस को अन्य कई लोगों के नाम पता चला है। एक दर्जन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में देर शाम तक जुटी रही। पुलिस का दावा है कि इंद्रपाल के पास से 62 शीशी शराब व दो किलो यूरिया और 100 ग्राम नौसादर मिला है। कहा गया कि इन चीजों का प्रयोग वह कच्ची शराब बनाने में किया करता था। इसी के साथ हंडिया इलाके के सरायमंसूर, बड़ेरा, हरीपुर, पवर्ततपट्टी संग्रामपट्टी, बरियापुर, हकीमपट्टी, बींदा व अमोरा सहित आसपास के दर्जन भर से अधिक गांवों में चेकिंग अभियान चलाया गया। हर संदिग्ध व्यक्ति के घरों में पुलिस द्वारा शराब की तलाशी ली गई।
बिसरा रिपोर्ट खोलेगी इनकी मौत का राज 1- अजय गुप्ता (35) निवासी बंीदा का पोस्टमार्टम कराया गया 2- छोटे लाल कनौजिया (60) निवासी बंीदा का पोस्टमार्टम कराया गया 3- बुद्धिराम भारतीया (45) निवासी संग्रामपट्टी पोस्टमार्टम कराया गया 4- रामजी (40) निवासी संग्रामपट्टी पोस्टमार्टम कराया गया 5- विमल कुमार (35) निवासी सरायमंसूर पोस्टमार्टम कराया गया 6- खदेरू लाल कनौजिया (55) निवासी बींदा पोस्टमार्टम कराया गया 7- रामानन्द भारतीया (60) निवासी अमोरा बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेजी गई पूरा शरीर चेक कराने में जुटी पुलिस हंडिया एरिया में पंद्रह लोगों की मौत के बाद बीमार व्यक्तियों की तलाश में है। शनिवार को घर- घर पहुंची पुलिस द्वारा बीमार लोगों के बारे में पूछताछ की गई।मंशा यह है कि यदि गांव में कोई बुखार या दस्त से भी बीमार मिले तो उसकी जांच कराई जाय।
यह जांच पूरी बॉडी की होगी। क्योंकि पिछले दिनों मरने वालों में कई लोग ऐसे रहे जिनकी तबीयत शराब पीने से बिगड़ी है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा ऑल बॉडी चेकअप अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार की रात विभिन्न गांवों से करीब आधा दर्जन लोग ऑल बॉडी जांच के लिए एसआरएन हॉस्पिटल भेजे गए। शनिवार को क्षेत्र में एक भी मौत नहीं हुई है। जो भी बीमार मिल रहे हैं उनकी जांच कराने के लिए एसआरएन भेजा जा रहा है। छापेमारी में एक शराब के सौदागर को गिरफ्तार किया गया है। करीब एक दर्जन लोग हिरासत में लिए गए हैं। रामानन्द की बॉडी का बिसरा डॉक्टरों द्वारा प्रिजर्व किया गया है। धवल जायसवाल, एसपी गंगापार