माधव ज्ञान केंद्र में विद्या भारती की ओर से दिया जा रहा प्रशिक्षण विद्या भारती द्वारा आयोजित माधव ज्ञान केंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज नैनी में क्षेत्रीय बालिका अभ्यास वर्ग का छठे दिन प्रात: स्मरण एवं योगासन के बाद प्रथम सत्र सरस्वती जी की वंदना से शुरुआत हुई.


प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रथम सत्र में रेखा चूड़ासमा ने परिवार प्रबोधन बालिका शिक्षा के संदर्भ में तथा द्वितीय सत्र में विद्या भारती काशी प्रांत के संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर ने विद्यालय का संस्कारमय परिवेश विषय पर अपने वक्तव्य रखे। कहा कि बालिकाओं के लिए विद्यालय परिवार एवं समाज यह तीन शिक्षित करने के लिए आवश्यक अंग हैं ,बच्चे 5 से 6 घंटे का समय विद्यालय में जबकि 18 से 19 घंटे का समय परिवार व विभिन्न क्षेत्रों में बीतता हैं, विद्यालय सांस्कृतिक पुनर्जन्म का स्थान है। स्कूल एक मंदिर है जिसमें बच्चे भगवान स्वरूप हैं जबकि शिक्षक पुजारी हैं। इस दौरान विभूति नारायण सिंह, बनवारी लाल, शरद, राजकुमार पाल, सभाजीत पाल, अगम पाठक, राधेश्याम तिवारी, चंद्रजीत एवं दिग्विजय पाल प्रमुखता से अपने-अपने दायित्व का निर्वहन किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय बालिका शिक्षा प्रभारी उमाशंकर मिश्र, प्रदेश निरीक्षक राम जी सिंह, गोपाल संभाग निरीक्षक सुल्तानपुर, मीना श्रीवास्तव बालिका शिक्षा प्रमुख संयोजिका काशी प्रांत ,अर्चना वर्मा,दयाराम प्रधानाचार्य डॉ विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive