इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के यूजी फस्र्ट इयर के छात्र कर रहे हैं प्रदर्शन पांच अगस्त से है परीक्षापरीक्षा रोककर प्रमोट करने की मांग को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों ने लामबंदी तेज कर दी है. मांग पूरी करवाने के लिए छात्रों ने लगातार दूसरे परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव किया. उमसभरी गर्मी का सामना करते हुए छात्र घंटों कार्यालय के बाद डटे रहे. इवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं इवि प्रशासन ने साफ कर दिया कि परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार पांच अगस्त से आफलाइन मोड में आयोजित होगी. इसमें बदलाव की कोई संभावना नहीं है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक कालेजों में बीए, बीएससी और बी.काम प्रथम वर्ष के छात्र प्रोन्नत करने और द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर सोमवार को सैकड़ों छात्रों ने छह घंटे तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अधिकारी छात्रों के बीच जाकर बातचीत किया, लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकला। मंगलवार की सुबह छात्र पुन: परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को इवि की तरफ कोई अधिकारी छात्रों से बात करने भी नहीं गया। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने ही मोर्चा संभाला। शाम चार बजे तक छात्र ने प्रदर्शन खत्म कर दिया था।

Posted By: Inextlive