पंखे से लटक रहा था दुपट्टा, नीचे पड़ी थी बॉडी
परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका, किराये के कमरे में अकेले रहती थी युवती
नैनी थाना क्षेत्र में एक युवती की मरने की सूचना पर पहुंची पुलिस व मौजूद लोग दंग थे। कमरा खोला गया तो युवती की बॉडी जहां जमीन पर पड़ी थी वहीं पंखे से एक दुपट्टा लटकता मिला। युवती बेथनी कान्वेंट स्कूल के पीछे उत्तरी लोकपुर मोहल्ले में किराये का कमरा लेकर अकेले रहती थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। परिजनों ने नैनी पुलिस को तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई है। बहरहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजारशिप्रा जायसवाल उर्फ मनीषा (22) वर्षीय पुत्री हरीलाल जायसवाल निवासी पीपलपुर पोस्ट भादर जिला अमेठी की रहने वाली थी। वह नैनी के बेथनी कान्वेंट स्कूल के पीछे उत्तरी लोकपुर मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहती थी। वह बीएससी की छात्रा के साथ-साथ कॉटन मिल तिराहा स्थित एक निजी नेत्र चिकित्सालय में काम भी करती थी। गुरुवार की सुबह कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी बॉडी पायी गयी। पंखे के चूल्हे में दुपट्टा लटक रहा था।
परिचय पत्र के आधार पर पुलिस ने घर वालों की दी सूचनासूचना पाकर नैनी पुलिस पहुंची। उसके कमरे के अंदर मिले परिचय पत्र के आधार पर घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिवार के लोग पहुंचे। पुलिस ने बॉडी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई है। बहरहाल घटना की सच्चाई के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
एक युवती की बॉडी मिली है, परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। सुनील कुमार बाजपेई इंस्पेक्टर, थाना नैनी