योजना के तहत जगह-जगह पथराव के लिए लगाए गए थे ईंट और पत्थर के ढेरअटाला में शुक्रवार को हुआ बवाल तोडफ़ोड़ पत्थरबाजी एवं आगजनी की स्क्रिप्ट एक दिन में नहीं लिखी गई. क्राइम सीन और हालात इस बवाल के गवाह हैं कि इसकी तैयारी पिछले कई दिन पहले से की गई थी. कुछ मिनटों में इतने पत्थर अराजकतत्वों को कहीं नहीं मिल सकते थे. बवाल को अंजाम देने के लिए ईंट व पत्थरों को इंतजाम रणनीति के तहत किए गए थे. यही वजह थी कि जब पथराव शुरू हुआ तो अराजकतत्वों जिस भी गली से निकल रहे थे उन्हें आसानी से पत्थर मिल जा रहे थे. एक बात और जो चर्चा में थी कि इस खौफनाक प्लान के पीछे पथराव कर रहे अकेले युवाओं का हाथ नहीं हो सकता. लोग इस पूरी घटना व तैयारी में किसी बड़े मास्टर माइंड का हाथ मान रहे हैं. यह मास्टर माइंड शातिर का प्लान ही था जो पत्थरबाजी के लिए करीब 15 से बीस वर्ष के युवाओं को चुना गया. पथराव और तोडफ़ोड़ एवं आगजनी के लिए इन बालकों व युवाओं को आगे करना भी प्लानिंग का ही हिस्सा माना जा रहा है. मोहरे की तरह इन युवाओं व बालकों को यूज करने वाला मास्टर माइंड कौन है? इस सवाल का उत्तर खोजना पुलिस के लिए चैलेंज के साथ अहम भी है.



प्रयागराज (ब्यूरो)। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी रहे चंद लोगों की मानें तो इतना बड़ा बवाल वह भी पुलिस की मौजूदगी में अचानक संभव नहीं नहीं है। प्लान के तहत ही घेर कर पुलिस पर पथराव व आगजनी का खाका पहले ही तैयार किया गया रहा होगा। अराजकतत्वों को अच्छी तरह मालूम था कि पुलिस बालकों व कम उम्र के पत्थरबाजों पर सीधे गोली नहीं चला सकती। उन पर लाठियां बरसाने में भी पुलिस को एक दफा सोचना पड़ेगा। कानून और नियमों से बंधी पुलिस की इन्हीं मजबूरियों को बवाल की स्क्रिप्ट गढऩे वाले शातिर ने अपना हथियार बना लिया था। शातिर अपने इस मकसद में पूरी तरह काम याब भी रहे। बवाल की जिस स्क्रिप्ट को उन लोगों ने तैयार किया था उस पर उनका निशान सटीक लगा। बवाल व उपद्रव करने के लिए इन बालकों व युवाओं को उकसाने वाले को अच्छी तरह पता था कि पुलिस पर एक तरफ से हमला करके वह कामयाब नहीं हो सकते। इसी तरह पथराव करने वालों को बाकायदे गुरिल्ला वार की ट्रेनिंग दी गई थी। ताकि पुलिस एक तरफ पत्थरबाजों पर कार्रवाई के लिए बड़ी तो पीछे वाली गलियों से झुण्ड में निकल कर उन पर पथराव किया जा सके। इसी पूरे प्लान के तहत शुक्रवार को अटाला में बवाल की वारदात को अंजाम दिया गया।

Posted By: Inextlive