आंखों को सड़कें देंगी सुकून
प्रयागराज (ब्यूरो)।शहर काया बदने की कसरत चारों दिशाओं में चल रही है। विकास की आंधी में एक और प्लान पर मुहर लग चुकी है। महाकुंभ से पहले जाम की समस्या को समाप्त करने की पहल की जा रही है। विदेशी मेहमानों को ध्यान में रखते हुए सड़कों को बनाई जाएंगी। एयरपोर्ट से पीपल गांव तक की सड़क का स्वरूप जल्द ही बदल जाएगा। इस रोड पर यात्रियों को विदेशी लुक का अहसास होगा। ऐसी सड़क बनाने की जिम्मेदारी पीडब्लूडी को सौंपी गई है। फोर लेन की यह सड़क हर सुविधाओं से लैस होगी। ग्रीन एरिया के साथ एटीएम और लाइटिंग के भी दिव्य इंतजाम किए जाएंगे।
इस सड़क पर नहीं होंगे ब्रेकर
एयरपोर्ट से पीपल गांव तक की रोग की लंबाई करीब दो किलोमीटर है। बताते हैं कि इस सड़क को कुंभ के पहले फोर लेन बनाया जाएगा। फोर लेन की इस सड़क पर लाइटिंग की सुविधा लोगों को चकाचौंध कर देगी। इस रोड दो की मीटर की रोड पर एक भी ब्रेकर नहीं होगा। ताकि कुंभ में आने वाले पर्यटकों ब्रेकर की समस्या से जूझना नहीं पड़े। बगैर किसी टर्निंग प्वाइंट के इस दूरी को यात्री पलक झपकते पूरा कर लेंगे। इस दो किलोमीटर की सड़क को बनाने में करीब सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे। कहा यह जा रहा कि बजट के प्रस्ताव की फाइल पर शासन ने मुहर लगा दी है।
पीडब्लूडी इस रोड को बनाने का काम दिसंबर महीने तक पूरा करेगा। इस डेड लाइन के भीतर किए जाने वाले कार्यों व उसकी प्रगति पर सीधे डीएम की नजर होगी। हर महीने इस रोड की प्रगति रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इस रोड के करीब बस स्टैंड, सीनियर सिटीजंस सिटिंग प्वाइंट, आसपास पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। दुर्घटना से बचाव के सारे इंतजाम को ध्यान में रखते हुए इस रोड पर व्यवस्थाएं की जाएंगी। फिलहाल इस दो किलो मीटर की सड़क पर कम से कम आधा दर्जन एटीएम लगाए जाने का भी प्लान है। पीडब्लूडी विभाग के अफसरों की मानें तो रोड निर्माण में सड़कों की संख्या व प्रेशर को ध्यान में रखा जाएगा। कहना है कि पीडब्लूडी की तमाम सड़कें ऐसी हैं जिसपर वाहनों का प्रेशर अधिक है। ऐसी स्थिति में इन सड़कों पर हादसे की संभावना तो रहती ही है, सड़क भी जल्द ही खराब हो जाती हैं।
शहर में कुंभ को देखते हुए विकास के तमाम कार्य किए जा रहे हैं। इसी के तहत एयरपोर्ट से झलवा सहित अन्य सड़कों को रि-कंट्रक्शन किया जाना है। कुल करीब दस किमी की सड़कें हैं जो संगम व रेलवे स्टेशन को कनेक्ट करती हैं। इन सड़कों को विदेशी मेहमानों को ध्यान में रखते हुए बनाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ है।
कौशल कुमार झा
अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग