शहरियों को सौ दिनों तक झेलनी होगी परेशानी- फोटोसिविल लाइंस और जानसेनगंज के बीच का आवागमन होगा प्रभावितएक और ट्रैक बिछाने का शुरू होगा काम प्रशासन ने दी मंजूरी


प्रयागराज (ब्यूरो)।शहर के लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जाम से जूझ रहे शहर को कल से अगले सौ दिनों तक एक और दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। एक और रेलवे ट्रैक बिछाने के लिए नौ मई से अगले सौ दिनों तक निरंजन डाट पुल के नीचे का रास्ता दोनों ओर से बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद सिविल लाइंस से जानसेनगंज का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित होगा। लोगों को इस दूरी को तय करने के लिए अतिरिक्त चार से पांच किमी का सफल तय करना होगा। जिसकी वजह से जाम की स्थिति भी बनेगी।

इधर से होकर पहुंचेंगे गंतव्य तक
निरंजन डाट पुल के नीचे से आवागमन बंद होने से बिजली घर चौराहे से जानसेनगंज, चौक समेत अन्य क्षेत्रों में लोग सीधे नहीं जा सकेंगे। इसी प्रकार उधर से बिजली घर चौराहा, सिविल लाइंस आदि क्षेत्रों में लोग नहीं आ सकेंगे। लोगों को यह सफर तय करने के लिए मेडिकल चौराहा से रेलवे ओवरब्रिज के रास्ते रामबाग जाना होगा और फिर यहां से वह अपने गंतव्य की तरफ आगे बढ़ेंगे। यही व्यवस्था थानों से सिविल लाइंस जाने वाले लोगों के लिए लागू रहेगी। इसी प्रकार नखासकोहना, नूरुल्ला रोड, शाहगंज, लीडर रोड आदि क्षेत्रों में रहने वाले लोग खुसरोबाग रेल ओवर ब्रिज के रास्ते सिविल लाइंस पहुंचेंगे। इससे लोगों को चार से पांच किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना होगा। इतना ही नही, मेडिकल कॉलेज ओवर ब्रिज पर रश भी बढ़ेगा।

Posted By: Inextlive